बॉलीवुड के लिए 2019 हर मायने बेहतरीन साबित हुआ है फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल मचाया ही है इसके आलावा कई चेहरों को लॉन्च भी किया गया है।

आज हम आपको बताते है की कोनसा हीरो इनमे बेस्ट था।

1 अनन्या पाण्डे :चंकी पाण्डे की बेटी अनन्या पाण्डे ने इसी साल बॉलीवुड में डेब्यू किया है उन्होंने पुनीत मल्होत्रा की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पायी लेकिन अनन्या पाण्डे को इस फिल्म से कफी फायदा मिला।

2 करण देओल :सनी देओल के बेटे करण देओल ने भी इस साल बॉलीवुड में कदम रखा है उनको खुद सनी देओल ने लॉन्च किया है इस फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर कोई कास रेस्पोंस नहीं मिला लेकिन करण की एक्टिंग लोगो को काफी पसंद आयी।

3 मोहित रैना :टीवी एक्टर मोहित रैना भी इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखा उन्होंने 'उरी 'फिल्म से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था उनकी इस फिल्म ने 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी।

4 प्रनुतन बहल:एक्टर मोहनीश बहल की बेटी प्रनुतन बहल ने भी 2019 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा उन्होंने फिल्म 'नोटबुक' से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन उनकी ये फिल्म ज्यादा नहीं चली प्रनुतन की एक्टिंग का हर कोई दीवाना हो गया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36FYauO
2019 में डेब्यू हुए इन स्टार किड्स में कौन है अगला महानायक
Reviewed by N
on
December 16, 2019
Rating:
No comments: