क्या आप ऐसे बच्चे के बारे में जानते है जो पैदा तो एकदम नॉर्मल हुआ था लेकिन अब पत्थर का बनता जा रहा है ?

आज हम आपको ऐसे बच्चे के बारे में बताते हैं जो पैदा तो नॉर्मल हुआ था लेकिन अब धीरे-धीरे पत्थर का बनता जा रहा है यह लड़का बांग्लादेश का रहने वाला मेहंदी है। 

Image result for ऐसा कौनसा बच्चा है जो धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है और उसकी वजह क्या हैं

इस बच्चे का पूरा नाम मेहंदी हसन  है और इस बच्चे को एक  अजीबोगरीब बीमारी  है  जिसका इलाज अभी तक किसी को भी नहीं मिल पाया है इस बच्चे को जो भी देखता है इस बच्चे से दूर भाग जाता है ऐसे में 
 डर की वजह से वह बच्चा घर में ही बंद रहता है। 

Image result for ऐसा कौनसा बच्चा है जो धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है और उसकी वजह क्या हैं

दरअसल मेहंदी एक दुर्लभ चरम रोग से ग्रसित है जिसकी वजह से उसका शरीर पत्थर में बदल जा रहा है उसकी हालत ऐसी हो गई है कि वह कुछ भी छू नहीं पाता  है और ना ही  चल फिर सकता है। 

Image result for ऐसा कौनसा बच्चा है जो धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है और उसकी वजह क्या हैं

बता दें कि उसकी स्किन अब धीरे-धीरे टाइट होती जा रही है ऐसे में उसके लिए काफी ज्यादा पीड़ादायक हो गया है एक रिपोर्ट के अनुसार मेहंदी बांग्लादेश के  दोना रेनानगर   इलाके का रहने वाला है। 

Image result for ऐसा कौनसा बच्चा है जो धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है और उसकी वजह क्या हैं

मेहंदी के पिता एक कैब ड्राइवर है और मां जहानारा बेगम घर में रहकर उसकी देखभाल करती है इस बीमारी के कारण मेहंदी चल नहीं फिर नहीं पाता पूरा दिन घर के पीछे बंद रहता है उसका पूरा शरीर एक   मोटी   सख्त  परत  से ढका जा रहा है बस उसका चेहरा बचा हुआ है। 

Related image

इस बारे मेहँदी की मां कहती है कि कि उसका बेटा कपड़े तक नहीं बन पाता क्योंकि उससे उसे चुभन होती है वह पूरा दिन घर में ही बंद रहता है ना   वह खेल सकता है और ना ही पढ़ लिख पा रहा है स्कूल वालों ने भी उसे   स्कूल से बाहर निकाल दिया क्योंकि उसे देखकर बच्चे डर जाते हैं लोग उसे गालियां देते हैं। 

Related image

इस बारे में उनका यह भी कहना है कि मेहंदी बिल्कुल सामान्य बच्चों की तरह पैदा हुआ था लेकिन जब वह 12 दिन का था उसके शरीर पर हमने  निशान देखा इस बारे में हमने सोचा कि मच्छर काटने से हुआ है
 लेकिन धीरे-धीरे वह फैलता गया अब इसके पैर श्ख्त  होते चले गए। 

Image result for ऐसा कौनसा बच्चा है जो धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है और उसकी वजह क्या हैं

 साथ ही शरीर पर भी सख्त परत जमने लगी हमने कई डॉक्टरों से इसका इलाज करवाया लेकिन उसका इलाज नहीं हो पाया इस बारे में मेहंदी की मां ने सरकार से भी अपील की है कि वह बच्चे की मदद करें ताकि वह सामान्य हो सके वैसे इस पहले इस तरह का मामला नेपाल से भी सामने आया था रमेश नाम का पत्थर में बदलता जा रहा था। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QtfJb6
क्या आप ऐसे बच्चे के बारे में जानते है जो पैदा तो एकदम नॉर्मल हुआ था लेकिन अब पत्थर का बनता जा रहा है ? क्या आप ऐसे बच्चे के बारे में जानते है जो पैदा तो एकदम नॉर्मल हुआ था लेकिन अब पत्थर का बनता जा रहा है ? Reviewed by N on December 30, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.