लड़किया जब किसी लड़के को पसंद करती है तो उनको बोलने में हिचकिचाती है लेकिन अगर पता करना हो की लड़की किसी लड़के को पसंद कर रही है तो किस तरह से पता करे तो आज हम आपको बताते है।
बातचीत के दौरान जब एक पुरुष महिला में दिलचस्पी लेता है तो सके पड़ोस में बैठे व्यक्ति को भी पुरुष की दिलचस्पी का पता चल जाता है लेकिन महिलाये इस मामले में गॉड गिफ्टेड होती है और उनको सामने वाले की दिलचस्पी का पता लग जाता है।
महिला कभी भी न तो ये जाहिर करेगी कि उसे आपकी उसमे दिलचस्पी का पता चल गया है और न ही वो साफ साफ आपमें दिलचस्पी प्रदर्शित करेगी बावजूद इसके वो आपमें दिलचस्पी रखती है तो वो आपको कोई ना कोई संकेत अवश्य देगी लेकिन इन संकेतो को आपको समझना होगा आज हम आपको बताते है की कोनसे संकेतो से पता चलता है की लड़की किसी लड़के की तरफ आकर्षित है।
कुछ ऐसा करना जिसे आप नोटिस करो।
बेवजह मामूली चीजों में दिलचस्पी दिखाना और आपके उसके बिलकुल करीब होने बेवजह नजर चुराना।
बातचीत के या आप दोनों के आसपास रहने के दौरान टच की परवाह न करना जैसे की बेध्यानी में टचिंग हो गयी हो।
अपनी लाइफ की उन कमियों को बताना जो उसके अनुसार उसकी लाइफ में नहीं होनी चहिये थी और खुद की परसनल बाते भी शेयर करना।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Q3mqlr
कौनसे संकेतो से पता चलेगा की लड़की किसी लड़के को पसंद करती है ?यहां बताये अपने एक्सपीरियंस
Reviewed by N
on
December 27, 2019
Rating:
No comments: