बॉलीवुड में इंसान को सफलता मिलने पर सिर आँखों पर लिया जाता है वहीं अगर सितारे के दिन अच्छे नहीं होते उसे कोई नहीं पूछता।

मतलब की बॉलीवुड में उगते सूरज को सलाम किया जाता है आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिनका काफी बॉलीवुड में काफी दबदबा था जिनके बॉलीवुड की कोई फिल्म पूरी नहीं होती थी और आज इनको कोई नहीं पूछता।

करिश्मा कपूर :करिश्मा कपूर 90 के दशक में सबसे पॉपुपलर एक्ट्रेस में से एक थी उन्होंने बॉलीवुड को कई ब्लॉकबटर फिल्मे दी है शादी के बाद उनका कॅरियर बिलकुल बर्बाद हो गया एक समय था जब उनके पचे डिरेक्टर्स की भीड़ लगी हुयी रहती थी और अब उन्हें कोई फिल्म देने के लिए तैयार नहीं है।

अनु अग्रवाल :'आशिकी 'फिल्म वाली हीरोइन तो आपको याद ही होगी 90 के दशक में उनकी इस फिल्म ने काफी तहलका मचाया था लेकिन आज उनको कोई भी फिल्मो में लेने के लिए तैयार नहीं है।

ग्रेसी सिंह :ग्रेसी सिंह ने आमिर खान के साथ लगन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इस फिल्म से वो रातो रत स्टार बन गयी थी लेकिन उसके बाद उन्होंने कोई खास काम नहीं किया आज ग्रेसी फिल्मो में नजर ही नहीं आती।

अमीषा पटेल :अमीषा पटेल कहो न प्यार से डेब्यू किया था इस फिल्म के साथ ऋतिक और अमीषा दोनों ने फिल्मो में डेब्यू किया था लेकिन फ़िलहाल वो किसी भी फिल्म में काम नहीं कर रही है
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ReX2dn
कभी बॉलीवुड इंडस्ट्री में चलता था इन अभिनेत्रियों का राज,आज कोई भी नहीं पूछता !!
Reviewed by N
on
December 04, 2019
Rating:
No comments: