तेलांगना गेंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर सोशल मिडिया से मिली ये प्रतिक्रिया ,कुछ यूजर्स की बात सुनकर आप हो जायेंगे अचम्भित

हैदराबाद यंग रेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों के एनकाउंटर की खबर हर किसी को चंबे में डाल दिया  चारो आरोपी  पुलिस रिमांड में  थे और गुरुवार रात नेशनल हाईवे 44 पर  क्राइम सीन रिक्रिएट  के लिए  ले जाया गया था। 


सूत्रों की मानें तो क्राइम सीन रीक्रिएट करने के दौरान आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया और धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की इसके बाद पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया। 


  बहरहाल  सोशल मीडिया पर हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई पर मिली जुली प्रतिक्रिया रही है जहां देश की न्याय व्यवस्था में भरोसा खो चुकी कुछ लोग एनकाउंटर पर खुशी जताई रहे हैं वहीं कुछ लोग आरोपियों के एनकाउंटर पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं। 


 आपको बता दें कि इन आरोपियों ने डॉक्टर दिशा को किडनैप किया था और उसके साथ गैंगरेप किया था इसके बाद आरोपियों डॉक्टर की हत्या कर दी और  शव पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी निर्भया की मां ने एनकाउंटर पर खुश  जताई है और कहा की ये बिल्कुल सही   हुआ  है। 


मैं पिछले 7 सालों से न्याय का इंतजार कर रही हूं और कोर्ट के चक्कर लगा रही हूं आर्यों के मारे जाने पर दिशा के पिता ने भी खुशी जाहिर की है उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी  की  मौत के 10 दिनों बाद भी आरोपियों को मार दिया गया सरकार, पुलिस और मेरे साथ खड़े लोगों को बधाई देता हूं मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिल गई। 


सोशल मीडिया परिस की मिलीजुली प्रतिक्रिया आई है,एक यूजर ने लिखा है कि मुझे आरोपियों के साथ बिल्कुल भी सहानुभूति नहीं है  लेकिन न्याय  करने का कोई तरीका नहीं है। 


वही  एक  यूजर ने लिखा है कि भले ही मुझे  ट्रोल  किया जाए लेकिन यह न्याय का सही तरीका नहीं है हमने पुलिस को आरोपियों पर गोली चलाने के लिए नहीं बल्कि  ऐसे समाज की मांग की थी जिसमें महिलाएं सुरक्षित रह सकेइस एनकाउंटर से कुछ लोगो को ख़ुशी  मिलेगी लेकिन इससे समस्या खत्म नहीं होने वाली। 


वही एक यूजर ने लिखा है की यह सबके लिए खुशखबरी है इस यूजर ने एनकाउंटर करने वाले पुलिस ऑफिसर को देश का हीरो बताया। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/355pBOB
तेलांगना गेंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर सोशल मिडिया से मिली ये प्रतिक्रिया ,कुछ यूजर्स की बात सुनकर आप हो जायेंगे अचम्भित तेलांगना गेंग रेप के आरोपियों के एनकाउंटर पर सोशल मिडिया से मिली ये प्रतिक्रिया ,कुछ यूजर्स की बात सुनकर आप हो जायेंगे अचम्भित Reviewed by N on December 06, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.