ये ट्रिक अपनाके पता लगाए की कही आपका पति किसी लड़की के चक्कर में नहीं पड़ा हुआ ?

शादी का रिश्ता दुनिया का सबसे पवित्र रिश्ता माना जाता है शुरुआती शादी में तो पति पत्नी आपस में काफी प्यार करते हैं लेकिन शादी के कुछ सालों बाद पति पत्नी के बीच की जाती है। 


लेकिन अगर पति का प्यार आपके लिए कुछ ज्यादा ही कम हो जाए तो समझ लीजिए यह आपके लिए खतरे की घंटी है कई महिलाओं को लगता है कि उनका पति धोखा दे रहा है किसी और के साथ उनका चक्कर चक्कर चल रहा है लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि इस बात का पता कैसे लगाएं आज हम आपको कुछ संकेत बताते हैं जिनको आप अपने पति की पोल खोल सकती है। 


  1 वैसे तो सभी पुरुष जिम जाकर अपनी बॉडी का काफी ख्याल रखते हैं लेकिन उनका ड्रेसिंग स्टाइल पूरी तरह  बदल जाए या फिर अपने ड्रेसिंग सेंस पर को ज्यादा ध्यान देने लगे तो आपको इस बात को समझ जाना चाहिए कि कही कोई खिचड़ी पक रही है इसके आलावा अगर कोई ऐसा रंग है जो उन्हें पहले बिलकुल भी पसंद नहीं था लेकिन अब वो ही रंग के कपड़े पहनना उन्हें अच्छा लगने लगा है या वो खूब डियोडरेंट और परफ्यूम लगाकर जाने लगे हैं तो आपको उनसे इसकी असल वजह के बारे में जरूर बात करनी चाहिए। 


2 अगर आपके पति फोन फोन बजने पर अकेले में जाकर बात करे या आपके आते ही बात बदल ले या फोन काट दे ,अपने फोन में पासवर्ड रखे ,अपनी कॉल हिस्ट्री डिलीट क्र दे या एक नई सिम यूज करे तो ये आपकी चिंता का कारन बन सकता है। 


3 अगर आपका पति आपके साथ समय बिताने से कतराए अगर अगर आपके रिश्ता सही बिताने के बहाने ढूंढते है लेकिन अगर आपके पति का अफेयर किसी और के साथ चल रहा है तो वो आपके साथ समय ना बिताने का बहाने ढूढ़ने लगते है अगर वो आपको पहले की तरह ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं तो इसका मतलब है कि उनकी दिलचस्पी‍ आजकल किसी और में बढ़ गई है  बाहर घूमना-फिरना या रोमांटिक डेट पर जाना भी कम हो जाए तो आपको उनसे खुलकर बात कर लेनी चाहिए। 


4 ज्यादातर पुरुषो को महिलाओ की तुलना में ज्यादा गुस्सा आता है और उनमे सहनशीलता की भी कमी होती है अगर वो पहले से भी ज्यादा गुस्सा करने लगे या छोटी -छोटी बातो पर भी आपसे लड़ने लगे या फिर हर झगड़े आपके सिर पर मढ़ दे तो समझ जाए की अब उन्हें आपमें कमियाँ  निकालने का भनाना चाहिए अगर वो बिना किसी के बात के आपसे झगड़ा करते है तो आपको उनसे इस बारे में बात जरूर करनी चाहिए। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LiGvBh
ये ट्रिक अपनाके पता लगाए की कही आपका पति किसी लड़की के चक्कर में नहीं पड़ा हुआ ? ये ट्रिक अपनाके पता लगाए की कही आपका पति किसी लड़की के चक्कर में नहीं पड़ा हुआ ? Reviewed by N on December 03, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.