जन जगत का हिस्सा रहे धर्मेंद्र खुद को अभी भी नवांगतुक मानते है और अपने जीवन पर फिल्म बनाने का किसी को अधिकार नहीं देते।
बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार जिन्हे बॉलीवुड में हीमैन की मान्यता मिली हुई है उनकी जीवन पर कई खबरे आयी है लेकिन फिलहाल बॉलीवुड में बायोपिक के चलते ट्रैंड को देखते हुए अब निगाहें घर्मेंद्र पर है लेकिन ये हो इसे पहले ही धर्मेंद ने मना कर दिया की वो कभी भी अपनी जिंदगी पर बायोपिक नहीं बनाने देंगे इसका राज भी उन्होंने खोल दिया है।
आपको बता दे की सभी फैनस और बॉलीवुड के कई सितारे चाहते है की उनपर फिल्म बने लेकिन उनका इंकार करने का कारण बहु उन्होंने बतया क्योंकि उनका मानना है कि उनका जीवन बायोपिक लायक नहीं है किसी को भी अपने जीवन के बारे में जानने की अनुमति नहीं देंगे और कहा " मेरा जीवन इस लायक नहीं है हालांकि, मैं अपने जीवन की कहानी के कुछ हिस्सों को अन्य तरीकों से बताऊंगा"।
आपको ये जानकारी दे दे की धर्मेंद को इस इंडस्टी में 50 हो गए है और उन्होंने इन 50 सालो में लोगो को कई तरह से मनोरंजित किया है।
और अभी भी अपने आपको इसी काबिल समझते है 83 वर्षीय धर्मेंद्र ने कहा कि वह खुद को काम में मग्न करना चाहते हैं और " उन्होंने कहा, "मैं काम करना चाहता हूं. काम मेरे लिए पूजा है चाहें फिल्म हो या खेत." अपने स्वास्थ्य के रहस्य का खुलासा करते हुए धर्मेद्र ने कहा, "मैं नियमित रूप से व्यायाम करता हूं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2DKTXcR
इस वजह से धर्मेंद्र नहीं बनने देना चाहते अपनी ज़िंदगी पर बायोपिक,कारन जान हैरान रह जायेंगे आप !!
Reviewed by N
on
December 04, 2019
Rating:
No comments: