अपने जीरो फिगर से पहचानी जाने वाली करीना आज टॉप एक्टर्स से है और अब तक कई हिट फिल्मे दे चुकी है लेकिन बीजी होने के कारण करीना ने कई हेरोइनो की किस्मत बदल गयी।

बॉलीवुड की अदाकारी करीना फिलहाल अभी तो फिल्मो से दूर है ये फिर से जल्द फिल्मो में लौटेगी अपने करियर साल 2000 में शुरू करने वाली करीना ने अपनी फिल्मो की लाइन लगा दी थी उसके बाद वो इतनी बीजी हो गयी की उनको दूसरी और फिल्मे करने का समय नहीं मिलता था जिसके कारण उन्होंने कई फिल्मे ठुकरा दी और वो फिल्मे दूसरी हेरोइनो को मिल गयी और वो सब फिल्मे इतनी हिट हुई की इन सभी हेरोइनो की किस्मत बदल गयी तो आइये जानते है इन हेरोइनो के बारे में।
कहो ना .. प्यार है (2000)

इस फिल्म में पहले करीना का रोल था लेकिन बाद में करीना ने मना कर दिया और फिल्म अमीषा पटेल को मिल गयी और फिल्म जबरदस्त हिट हुई।
ब्लैक (2005), रानी मुखर्जी
ये फिल्म संजय लीला बंसाली की हिट फिल्म थी इसमें में करीना का नाम था लेकिन करीना ने इसके लिए मना कर दिया और फिर फिल्म रानी मुखर्जी को मिल गयी।
फैशन (2008), प्रियंका चोपड़ा

मधुर भंडारकर ये फिल्म काफी जबरदस्त थी उनमे प्रियंका चोपड़ा को कई अवार्ड भी मिले है ये फिल्म पहले करीना के पास थी लेकिन इसके लिए करीना की ना थी।
चेन्नई एक्सप्रेस (2013), दीपिका

रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे लेकिन इस फिल्म में भी रोहित की पसंद करीना थी क्योकि करीना पहले भी उनकी फिल्म गोलमाल में काम कर चुकी थी लेकिन करीना ने इसके लिए भी ना कर दी और दीपिका की किस्मत चमक गयी।
राम लीला (2013), दीपिका

संजय लीला भंसाली की ये फिल्म जबरदस्त थी जिसमे दीपिका और रणवीर की जोड़ी सबको पसंद आयी लेकिन इस फिल्म के लिए भी करीना का नाम पहले था।
क़्वीन (2014), कंगना रनोट

इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना रनोट इस फिल्म के बाद छा गयी थी और ये फिल्म कंगना की बेस्ट फिल्म मानी जाती है लेकिन इस फिल्म के लिए भी पहले करीना का नाम था लेकिन करीना की ना थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3696sLy
आज भी है करीना को इन फिल्मो को मना करने का अफ़सोस,सारी फिल्मे हुई थी जबरदस्त हिट !!
Reviewed by N
on
December 07, 2019
Rating:
No comments: