बिगबॉस 13 में आये दिन कोई ना कोई हंगामा होता रहता है यहाँ पर रोज प्यार के समीकरण बदलते रहते है।
सिदार्थ और शहनाज की जोड़ी इस समय बिगबॉस में जनता की सबसे फेवरेट जोड़ी बनी हुयी है लेकिन सिदार्थ ने सहनाज को छोड़ किसी और को प्रपोज करते नजर आये शुरुआत में कहा गया है की रश्मि देसाई और देबोलिना उनकी गर्लफ्रेंड रह चुकी है।
बाद में जब समीकरण बदले तो पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल सिद्धार्थ पर फ़िदा हो गयी अभी हाल ही जब सिद्धार्थ ने उनसे बातचीत बंद कर दी तो लगातार तीन दिनों तक सना उन्हें मनाती रही लेकिन इसका नतीजा कुछ और ही निकल गया सना के तीन दिन मानाने के बाद जब सिद्धार्थ माने तो लेकिन एक ही दिन उन्होंने पलटी मार दी।
सिद्धार्थ ने पहले बार बिगबॉस के घर में किसी लड़की को खुलकर आई लाइक यु कहा असल में जब से शेफाली बग्गा शो में दोबारा लौटी हैं, वह काफी चुन-चुन कर कदम रख रही हैं अपनी पहली पारी की तरह अब ना तो अधीर हो रही हैं ना ही झगड़ों को अपने खिलाफ जाने दे रही हैं बल्कि उन्हें विकास गुप्ता का साथ भी मिल रहा है।
ऐसे में बिगबॉस 13 के घर से लीक हुए एक वीडियो में दिख रहा की सिद्धार्थ शुक्ला ,सहनाज के बजाय शेफाली बग्गा के सामने अपने प्यार का इजहार कर रहे है हालाँकि वीडियो में यह भी दिख रहा है की शायद सिद्धार्थ मजाक कर रहे है।
लेकिन यह साफ़ -साफ़ दिख रहा है की वे पहले शेफाली को बुलाते है लेकिन जब शेफाली उनकी नहीं सुनती है तो वो पीछा कर के शेफाली के पास जाते है और वहा जानकर अपने प्रेम का इजहार करते है इससे पहले शो में रश्मि और अरहान को खुलेआम प्यार नजर आ रहा है।
Sneak PeekSidharth Shukla Flirting With Shefali Bagga
— The Khabri (@TheKhbri) December 20, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35M89yC
शहनाज गिल को छोड़ इस लड़की को प्रपोज करते नजर आये बिगबॉस में सिद्धार्थ शुक्ला
Reviewed by N
on
December 21, 2019
Rating:
No comments: