अमिताभ बच्चन के द्वारा किये गए इन कांड को याद करके खुद अमिताभ भी होते है दुखी ,क्या आपको इन कांडो की कोई जानकारी है ?
आपको सुनकर अजीब लग सकता है की अमिताभ बच्चन भी अपने कॅरियर में कुछ गलतिया कर चुके है।
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कई अहम बातो का खुलासा किया है जिसमे उन्होंने कुछ बातो का खुलासा किया है आज हम आपको बताते है की अमिताभ बच्चन को कोनसी गलतिया आज भी खलती है।
1 बूम :इस फिल्म में काम करने का फैसला भी शयद उन्हें जिंदगी भर सालता रहेगा एक बी ग्रेड फिल्म में अभिनय करके उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी और शायद वो खुद भी नहीं समझ पाए की उन्होंने ये फिल्म साइन क्यों की थी।
2 निशब्द :इस फिल्म में काम करने की सलाह शायद अमिताभ कभी ना मानते पर ये उनकी बड़ी गलती रही दर्शको के भारतीय समूह को इस मोशन पिक्चर में बिग बी के असामन्य भाग में राजी नहीं क्या गया था अमिताभ बच्चन ने एक जवान औरत के लिए एक बुजुर्ग व्यक्ति की भावुक भावनाओं का अनुभव कियाअमिताभ की एक आदर्श छवि को इस किरदार से काफी नुक्सान हुआ है।
3 मिडिया के साथ तल्खी :1975 में अमिताभ का मिडिया हॉउस के साथ विवाद हो गया था जिसके चलते उन्होंने मशहूर पत्रिका स्टार डस्ट को बंद करने की काफी कोशिश भी की जिन्होंने उनके खिलाफ विवादस्पद लेख छाप दिया था पर ये मामला भी अमिताभ पर उल्टा पड़ गया और उन्हें काफी विरोध झेलना पड़ा जो उनके लिए गैर जरूरी था।
4 राजनीती में आना :अमिताभ बच्चन में 1984 में इलाहबाद से आठवीं सामान्य लोकसभा जीती थी लेकिन महज तीन साल बाद ही उनका राजनीती से भंग हो गया अमिताभ बच्चन ने इसे राजनीती में अपना एटीएम समर्पण बताया उन्हें जल्द ही समझ आ गया था की राजनीतिक क्षेत्र में भावनाएं पूरी तरह से अलग हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Za7Kng
अमिताभ बच्चन के द्वारा किये गए इन कांड को याद करके खुद अमिताभ भी होते है दुखी ,क्या आपको इन कांडो की कोई जानकारी है ?
Reviewed by N
on
December 21, 2019
Rating:
No comments: