देश को मिला सीडीएस ,सीडीएस बनने के बाद ये होती है उसकी जिम्मेदारियां

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होंगे जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना प्रमुख के पद से 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। 

Image result for bipin rawat

 31 जनवरी को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार ग्रहण करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से देश की तीनों सेनाओ  के बीच तालमेल बनाने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का नया पद बनाने का एलान किया था तभी से  सबसे सीनियर मिलट्री कमांडर होने की वजह से मौजूदा सेनाध्यक्ष जनरल विपिन रावत को देश का पहला  सीडीएस  बनाने के की  कयास  लगाए जा रहे थे। 

Related image

जनरल बिपिन रावत भारतीय सेना अध्यक्ष के तौर पर अपने 3 साल का कार्यकाल पूरा करके 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं इसके बाद वह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद संभालेंगे 62 साल बिपिन रावत 65 साल की उम्र पूरी होने तक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के पद पर रहेंगे। 

Related image

 हम आपको बताते हैं कि चीफ ऑफ डिफेंस की क्या भूमिका है सेनाध्यक्ष विपिन रावत के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ मिलने के बाद अब सवाल उठता है कि इसके पास जिम्मेदारी क्या रहेगी सबसे अहम जिम्मेदारी रहेगी तीनों सेनाओं के बीच तालमेल को और बेहतर बनाने के लिए जल्द से जल्द अन्य मामलों का विभाग का गठन किया जाएगा  चीफ ऑफ डिफेंस इसके चीफ  होंगे। 

Image result for bipin rawat


 सीडीएस दूसरा रोल होगा चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के स्थाई अध्यक्ष के रूप में होगा जिसे सीडीएस की भूमिका सशस्त्र सेनाओं के ऑपरेशंस में अपनी समन्वय और इसके लिए वित्त प्रबंधन की होगी सीडीएस तीनों सेनाओं से जुड़े मुद्दे पर रक्षा मंत्री के प्रिंसिपल मिल्ट्री एडवाइजर की होगी। 

Image result for bipin rawat

सीडीएस  सेना के तीनों अंगों के प्रमुख की तरह ही 4 स्टार वाले ऑफिसर होंगे लेकिन प्रोटोकॉल में आगे   होंगे भविष्य में इनके पास कोई सरकारी पद नहीं होगा सूत्रों के मुताबिक सीडीएस के पास तीनों सेनाओं के प्रशासनिक मुद्दों पर फैसला लेने की शक्ति होगी लेकिन वह कोई मिल्ट्री कमांड नहीं दे पाएंगे सबसे अहम बात सीडीएस के लिए यह होगी कि इस पद के  रहने  पर वह किसी सरकारी पद पर नहीं रह पाएंगे। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2F5zwrJ
देश को मिला सीडीएस ,सीडीएस बनने के बाद ये होती है उसकी जिम्मेदारियां देश को मिला सीडीएस ,सीडीएस बनने के बाद ये होती है उसकी जिम्मेदारियां Reviewed by N on December 31, 2019 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.