बिगबॉस हॉउस में इन दिनों सहनाज और सिद्धार्थ के बीच कुछ अनबन चल रही थी हालाँकि दोनों के बीच दोस्ती फिर से होती दिख रही है।
लेकिन शहनाज लगातार सिद्धार्थ को उनके पीठ पीछे निशाना बनाती नजर आ रही है शहनाज गिल चाहती है की सिद्धार्थ शुक्ला पुरे वक्त उन्हें मनाते रहे और उनकी खुशामद करते रहे लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला इस बात से इंकार क्र चुके है जिस वजह से शहनाज उनक लोगो के बीच सिद्धार्थ के खिलाफ बाते करती रहती है जिन्हे सिद्धार्थ बिलकुल भी पसंद नहीं करते।
शहनाज के इस बिहेवियर को देखते हुए बिग बॉस विनर रह चुके विंदू दारा सिंह ने ट्वीट किया है और उम्मीद जताई है की इस हफ्ते सलमान खान इस मामले पर जरूर नजर डाले।
बिगबॉस वीमेर रह चुके विन्दु दारा सिंह लगातर सिद्धार्थ शुक्ला के समर्थन में ट्वीट क्र रहे है और कई बार उनके लेकर जबरदस्त ट्रेंड भी चला चुके है विन्दु दारा सिंह का एक ट्वीट इस समय सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमे वह सलमान से उम्मीद क्र रहे है वः शहनाज गिल के सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर इस तरह के व्यवहार पर उनकी खबर जरूर लेंगे।
विंदू दारा सिंह ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया हैः 'मुझे उम्मीद है कि सलमान खान शहनाज गिल के सिद्धार्थ शुक्ला को पीठ पीछे बदनाम करने के मामले को उठाएंगेसिर्फ टीआरपी की खातिर गलत जानकारी दर्शकों को क्यों दी जाए! सीड अकेले ही शो के जरूरी टीआरपी जुटाने में सक्षम है इस तरह से एक बार फिर विंदू दारा सिंह ने सिद्धार्थ शुक्ला के पक्ष में बात कही है।
I hope @BeingSalmanKhan will take up the and stop sid from being further embarrassed by Sana who had been mocking behind his back!Why should wrong information be fed just for the sake of TRP!Sid is alone capable of getting the required TRP #SidTheTrpKing !
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) January 10, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36OXLac
बिगबॉस 13 :इस शख्स ने की सलमान खान से मांग ,की सिद्धर्थ को बदनाम करने के लिए शहनाज को लगाए फटकार
Reviewed by N
on
January 11, 2020
Rating:
No comments: