बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ के लिए शहनाज के प्यार को इस एक्ट्रेस ने बताया बेहद ही खतरनाक ,शहनाज को बता दिया चीप
बिगबॉस 13 में इस समय शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के प्यार के चर्चे हो रहे है बाहर भी लोग उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे है लेकिन शहनाज का सिद्धार्थ के लिए प्यार सब लोगो के लिए मुसीबत बनता जा रहा है।

सब लोग शहनाज के ओवर पजेसिव बेहेवियर को देखके हैरान हो रहे है शहनाज के इस बिहेवियर को कई लोग स्पोर्ट कर रहे है तो कुछ उनके खिलाफ भी बोल रहे है शहनाज के बिहेवियर को लेके अब बिगबॉस 11 की कंटेस्टेंट अर्शी खान ने अपनी बेबाक राय रखी है।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा की मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है की वो ऐसा क्यों कर रही है उसका बिहेवियर नॉर्मल नहीं है मेने में शहनाज के लिए कुछ गलती नहीं है लेकिन वो सिद्धार्थ के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी है ये बहुत चीप दिख रहा है वो बच्ची नहीं है।

अर्शी ने आगे कहा की ये बिगबॉस के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी सदस्य के बिना वीकेंड का वार चला है सलमान सर भी उससे तंग आ गए है इसलिए उन्होंने भी उसे पगलेट कहा और सिद्धार्थ को भी वॉर्न किया शो में जिस तरह उसने सिद्धार्थ से कहा आई लव यू 2 बोल वरना खुद को मारूंगी, ऐसी बातें सिर्फ मानसिक रूप से बीमार इंसान ही कर सकता है।

अर्शी ने अपने सीजन के बारे में बात करते हुए कहा- मैं भी हितेन को तंग किया करती थी, लेकिन कभी भी मैंने अपनी लिमिट्स नहीं क्रॉस कीं अपने कभी मुझे हितेन के बीएड पर बैठे हुए नहीं देखा होगा साथ में सोना तो दूर की बात हैपूरे सीजन में मैंने सिर्फ एक बार ही हितेन को गले लगाया. मैंने कभी चिपका-चिपकी नहीं की।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/30ka3Vt
बिगबॉस 13 :सिद्धार्थ के लिए शहनाज के प्यार को इस एक्ट्रेस ने बताया बेहद ही खतरनाक ,शहनाज को बता दिया चीप
Reviewed by N
on
January 14, 2020
Rating:
No comments: