बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने क्या कभी शत्रुध्न सिन्हा को डेट किया था और किया था तो उनकी शादी क्यों नहीं हुयी ?

रीना रॉय बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक थी लाखो दिलो की धड़कन रीना रॉय ने हेमा मालिनी को भी अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से टक्कर दी थी। 

Image result for reena roy aur shatrughan sinha

रीना रॉय आपने जमाने की  हाईएस्ट पेड अभिनेत्री बन चुकी थी रीना की जोड़ी  शत्रुध्न  सिन्हा के साथ उनके फेन्स को काफी अच्छी लगती थी रीना और शत्रुध्न सिन्हा ने साथ में 16 फिल्मो में काम किया था जिसमे से 11 फिल्मे सुपरहिट रही थी इसी दौरान दोनों की रुष्टो में प्यार का चक्कर शुरू होने की सुगबुगाहट बॉलीवुड में सुनाई देने लगी थी। 

Related image

रीना ने सार्वजनिक मंच पर कभी आपने इस रिश्ते को सामने नहीं आने दिया लेकिन पूरी दुनिया को पता था की शत्रुध्न और रीना एक दूसरे को डेट कर रहे थे रीना रॉय की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनके रिश्ते की को लेकर असहमति दिखाते हुए रीना रॉय को शत्रुघ्न सिन्हा से दूर रहने की नसीहत दी थी लेकिन शर्तुघ्न के प्यार में पागल रीना ने अपनी माँ की बात नहीं मानी और इनका अफेयर कई दिनों तक चलता रहा। 

Image result for reena roy aur shatrughan sinha

लेकिन बाद में शत्रुध्न ने रीना  को धोखा देकरअचानक   से पूनम सिन्हा से शादी कर ली इस धोखे से रीना राय को काफी दुःख हुआ लेकिन फिर भी उनका शत्रुध्न के लिए प्यार कम नहीं हुआ और शत्रुघ्न की शादी के बाद भी रीना रॉय का शत्रुघ्न के साथ अफेयर चलता रहा। 

Image result for reena roy aur shatrughan sinha

लेकिन  पूनम सिन्हा ने भी हार न मनाते हुए जैसे तेशे इन दोनों को दूर कर ही दिया उसके बाद रीना की जिंदगी में पाकिस्तान के क्रिकेटर गेंदबाज मोहसिन खान की एंट्री हुयी और दोनों ने अफेयर के बाद एक दूसरे से शादी कर ली दोनों की एक बेटी भी है लेकिन ये रिश्ता भी ज्यादा दिनों तक नहीं चला दोनों में तलाक हो गया। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QUvHeK
बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने क्या कभी शत्रुध्न सिन्हा को डेट किया था और किया था तो उनकी शादी क्यों नहीं हुयी ? बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय ने क्या कभी शत्रुध्न सिन्हा को डेट किया था और किया था तो उनकी शादी क्यों नहीं हुयी ? Reviewed by N on January 08, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.