भारत में ऐसा कोनसा पीएम था जिसने पाकिस्तान में अपने ही जासूसों की पाकिस्तान सरकार से हत्या करवा दी थी और पाकिस्तान से उन्हें सर्वोच्च नागरिक का सम्मान भी मिला ?

भारत को जब आजादी मिली तब सन्साधनो का काफी आभाव था परतनु फिर भी एक गुप्तचर संस्था चाहिए थी तो इसलिए भारत ने आन्तरिक और वाह्य मामलों की देखरेख के लिए एक संस्था बनाई जिसका नाम था रिसर्च एंड एनालिसिस विंग अर्थात रॉ।

Image result for morarji desai

ये संस्था आपने स्थापना के तुरंत बाद आपको क्षमताओ से सबको चौंका रही थी और इसने आपने शत्रु पाकिस्तान के यहां एक काफी शानदार नेटवर्क तैयार कर लिया था  रॉ ने इजरायल की गुप्तचर एजेंसी मोसाद से मिलकर पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम का खाका प्राप्त कर लिया था और अमेरिका भी इसके पक्ष में था कि कम से कम इन मूर्खों को परमाणु बम पाने से तो रोकना ही होगा उस समय भारत के पीएम मोरारजी देसाई थे।

Image result for ro jasus ejesi

आपने आप को गाँधी का भक्त बताते हुए देसाई ने पाकिस्तान में  रॉ के नेटवर्क की फंडिंग रोक दिया और इसके बाद नेटवर्क का पूरा खाका पाकिस्तानी सरकार को दे दिया और वहा  रॉ के लोगों ने  चुनचुनकर मार दिया गया
बात यही खत्म नहीं हुयी इसका एक दूसरा फ्लू भी है जैसे ही देसाई ने रॉ की गतिविधियों का खुलासा किया, जिया उल हक़ को लकवा मार गया।

Image result for morarji desai
 
आनन  -फानन में सारे परमाणु कार्यक्रम बंद किये गए और आपने आपने ऊपर से एक उन्होंने संकट को टाला और  मोसाद, रॉ और सीआईए के कहर से अपने आप को बचाया देसाई को इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान ने अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देकर एक प्रकार से पूरे संकट से उबारने के लिए शुक्रिया अदा किया।

Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Tb7iUI
भारत में ऐसा कोनसा पीएम था जिसने पाकिस्तान में अपने ही जासूसों की पाकिस्तान सरकार से हत्या करवा दी थी और पाकिस्तान से उन्हें सर्वोच्च नागरिक का सम्मान भी मिला ? भारत में ऐसा कोनसा पीएम था जिसने पाकिस्तान में अपने ही जासूसों की पाकिस्तान सरकार से हत्या करवा दी थी और पाकिस्तान से उन्हें सर्वोच्च नागरिक का सम्मान भी मिला ? Reviewed by N on January 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.