बेवफाई की वजह से सच्चे प्यार से विश्वास उठ गया इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों का,दो छोड़ चुकी है दुनिया और दो आज भी बैठी है कुंवारी
सच्चे प्यार की कामना करना हर किसी की चाहत होती है लेकिन हे किसी के नसीब में सच्चा प्यार नहीं होता आम आदमी छोड़ बॉलवुड अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ भी ऐसा हो चूका है।

आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ हसीनाओ के बारे में बताते है जिन्हे पूरी जिंदगी सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ।

1अमीषा पटेल :अमीषा पटेल ने बॉलवुड में काफी धमाकेदार एंट्री की थी उनकी पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी अमीषा ने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया है लेकिन उन्हें आज तक सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ पहले उनका ऋतिक रोशन के साथ अफेयर की खबरे आयी थी लेकिन ऋतिक ने सुजैन खान से शादी कर ली उसके बाद डायरेक्टर विक्रम भट्ट को भी उन्होंने 5 साल तक डेट किया था लेकिन 2007 में दोनों का ब्रेकअप हो गया इसके बाद एक साल तक अमीषा ने कनव पुरी नामक बिजनेसमैन को डेट करने लगी थीं लेकिन उनके साथ भी अमीषा का ब्रेकअप हो गया अमीषा अभी तक कुंवारी है।

2 सुरैया :सुरैया फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्ट्रेस में से एक एक थी सुरैया को भी मरते दम तक सच्चा प्यार नसीब नहीं हुआ सुरैया से देव आनंद दिलो जान से प्यार करते थे लेकिन उस समय सुरैया टॉप पर थी और देवानंद नए नए थे दोनों के प्यार को सुरैया की नानी ने कुबूल नहीं किया क्योंकि दोनों का मजहब अलग है सुरैया के लिए देवानंद कुछ भी करने के लिए तैयार थे लेकिन सुरैया घरवालों के खिलाफ नहीं जाना चाहती थी रिश्ता टूटने के बाद देव आनंद ने उन्हें कायर तक कह दिया था1951 में इस प्यार भरी कहानी का अंत हुआ बाद में देवानंद ने कल्पना कार्तिक से शादी कर ली लेकिन सुरैया ने पूरी जिंदगी शादी नहीं की 2004 में 75 की उम्र में उनका निधन हो गया।

3 तब्बू :तब्बू फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है तब्बू ने अपने फ़िल्मी कॅरियर में साऊथ के सुपर स्टार नागार्जुन से प्यार किया था दोनों करीब 15 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन दोनों की शादी नहीं हो स्की क्योंकि नागार्जुन पहले ही दो शादिया कर चुके थे लेकिन तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की।

4 परवीन बॉबी :परवीन बॉबी बॉलीवुड की सबसे ग्लेमर एक्ट्रेस में से एक थी परवीन तेन इंसानो से प्यार किया था पहले उनका नाम डेनी से जुड़ा मगर ये रिश्ता ज्यादा नहीं चल स्का उसके अब्द परवीन की जिंदगी में कबीर बेदी आये अपनी पत्नी से अनबन के बाद परवीन बॉबी के करीब आए कबीर बेदी ने भी उन्हें धोखा दे दिया इसके बाद मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट के प्यार में गिरफ्तार परवीन बॉबी तो उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थीं लेकिन जल्द ही पता चला की परवीन बॉबी को पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी है जिसमें इंसान को वो सब असल में होता हुआ दिखने लगता है जो सच नहीं होता इस बीमारी की वजह से परवीन को अमिताभ बच्चन अपने दुश्मन नजर आने लगे अमिताभ पर परवीन ने मरने का भी आरोप लगाया था इसके बाद तो जो हुआ उससे सबके रोंगटे खड़े हो गए हालाँकि ऐसा कुछ साबित नहीं हुआ और 2005 में उनकी काफी दर्दनाक स्थति में मौत हो गयी
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36xZnUP
बेवफाई की वजह से सच्चे प्यार से विश्वास उठ गया इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों का,दो छोड़ चुकी है दुनिया और दो आज भी बैठी है कुंवारी
Reviewed by N
on
January 28, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
January 28, 2020
Rating:
No comments: