संजय दत्त ने इन बॉलवुड सितारों की सरेआम की थी पिटाई की कोशिश ,एक तो थी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस

संजय बॉलीवुड के सबसे विवादित सितारों में से रहे है वैसे तो संजय दत्त हमेशा से सभी के चहेते रहे है और उन्हें दिल से प्यार भी करते है। 

Image may contain: 1 person, car and outdoor

लेकिन संजय दत्त के बारे में हर बॉलवुड सेलेब के पास कोई न कोई किस्सा है आज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताते है जो संजय दत्त के गुस्से का शिकार हो चुके है। 

Image may contain: one or more people

1शाहरुख  खान:शाहरुख खान बॉलीवुड के बादशाह गाना वह भी एक बार संजय दत्त की गुस्से का शिकार हो चुके हैं दरअसल मुंबई के महबूब स्टूडियो में स्टारडस्ट मैगजीन के खिलाफ पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में मोर्चा निकाला था इस मोर्चे को अमजद खान  लीड  कर रहे थे उनकी  तबियत   खराब थी  लेकिन   सीने आर्टिस्ट्स एसोसिएशन का प्रेजिडेंट  होने के नाते उन्हें पूरा जोर लगाया शाहरुख खान की पापुलैरिटी तब नई -नई बढ़ी   थी शाहरुख इस मोर्चे में शामिल तो नहीं हुए  मगर वही मौजूद थे शाहरुख मेकअप रूम के पास  से बिना अमजद   खान की तरफ ध्यान दिए निकल गए संजय दत्त ने देख लिया गुस्से मेंआगे  बढ़ते हुए संजय शाहरुख की तरफ लपके  और उनकी गर्दन पकड़ने वाले थे लेकिन तभी लोगों ने पकड़ लिया और शाहरुख बच गए। 

Image result for rajesh khnna

2 राजेश  खन्ना:  संजय दत्त का लड़कियों के साथ अफेयर रहा है सबसे लंबाअफेयर  बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ चला टीना मुनीम संजूक  फिल्म रॉकी कीहीरोइन थी संजू से ब्रेकअप के बाद टीना ने राजेश खन्ना के साथ फिल्म सौतन साइन की यह फिल्म हिटहुयी और  राजेश खन्ना के डूबते केरियर को फिर से सहारा मिल गया लेकिन राजेश खन्ना और टीना मुनीम के अफेयर के चर्चे चलने लगे बहुत सारे अखबारों ने यह छापा जी टीना और संजू की रिलेशनशिप टूटने की वजह राजेश खन्ना है रिपोर्ट के पढ़ने के बाद संजय का दिमागघूम  गया और वो राजेश को मारने के लिए महबूब स्टूडियो पहुंच गए इस बारे में इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया राजेश बहार आए और कुर्सी पर बैठ गए मैंने भी एक कुर्सी भी और ठीक  उनके ही  सामने   बैठ गया मैं उन्हें घूरता रहा   और राजेश   बुरी तरीके से घबराने लगे  यहहुआ की वो चुपचाप   बैठे रहे अच्छा जरा भी कुछ बोलते तो मैं उन टूट पड़ता और उन को पीट देता। 

Image result for padmini kolhapure

3 पद्मिनी कोल्हापुरे :पद्मिनी कोल्हापुरे बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रह चुकी है एक समय वो टॉप एक्ट्रेस में से एक थी लेकिन उन्हें भी संजय के गुस्से का शिकार होना पड़ा था बात तब की है जब संजय उनके सतह एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और जाने किस बात पर उन्होंने चाक़ू लेकर पद्मिनी को दौड़ा दिया था इस बारे में किसी को धिक् जानकारी नहीं है लेकिन जब सुनील  दत्त को इस बारे में पता चला तो उन्होंने संजय दत्त को तुरंत रिहैबिलिटेशन के लिए जर्मनी भेज दिया। 

No photo description available.

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36qFD6k
संजय दत्त ने इन बॉलवुड सितारों की सरेआम की थी पिटाई की कोशिश ,एक तो थी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस संजय दत्त ने इन बॉलवुड सितारों की सरेआम की थी पिटाई की कोशिश ,एक तो थी बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस Reviewed by N on January 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.