बिगबॉस 13 अब तक के सभी सीजन में सबसे ज्यादा एंटरटेन रहा है शो में अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता रहता है।

शो में अरहान और रश्मि की लव स्टोरी भी द्केहने को मिली और अरहान को लेकर शो में कई खुलासे भी किये गए इसी बेच रश्मि देसाई ने बिगबॉस से कहकर अपने घर के ताले भी बदलवाए थे।
दरअसल रश्मि को डर था की कोई उनकी परमिशन के बिना उनके घर में जा रहा है अब खबरे आ रही है बिगबॉस से निकलकर अरहान रश्मि देसाई के घर की चाबी मांग रहे है एक रिपोर्ट के अनुसार घर से बाहर आकर अरहान प्रोडक्शन टीम से रश्मि के घर की चाबी मांग रहे थे ताकि वो उनके घर में जा सके।

लेकिन टीम ने चाबी देने से मना कर दिया जब उन्हें चाबी देने से मना किया तो उन्होंने काफी गुस्सा भी किया बता दें कि ऐसी खबरें थीं कि अरहान खान रश्मि देसाई की प्रोपर्टी का मिसयूज कर रहे हैं रश्मि देसाई जब घर के अंदर आ गईं, तब अरहान खान और उनके रिश्तेदार रश्मि के घर में रह रहे थे।

हालाँकि अरहान ने सभी खबरों का खंडन किया है वही अपने शो में देखा होगा की रश्मि घर की चाबी को लेकर काफी रपेशानि भी थी उन्होंने बिगबॉस से कहकर अपने घर में नए ताले लगवाए है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36oICvL
बिगबॉस :घर से बाहर निकलते ही अरहान खान ने मांग ली रश्मि के घर की चाबी ,लेकिन उनको मिला ये जवाब
Reviewed by N
on
January 05, 2020
Rating:
No comments: