सचिन तेंदुलकर हुए इस दिव्यांग बच्चे के क्रिकेट खेलने की स्टाइल के फैन,वीडियो ट्वीट कर किया उसका गुणगान ,वीडियो वायरल
सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है के क्रिकेट के जूनून से हर कोई वाकिफ है लेकिन सचिन तेंदुलकर किसी के फैन हो जाये ये तो उसके लिए बड़े ही सम्मान की बात है।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मिडिया में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको द्केहकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी एक दिव्यांग बच्चे ने शॉट मारकर कुछ इस तरह से रन लिया जिसे देखकर आप भी बच्चे की तारीफ किये बिना नहीं रह सकेंगे।

इस वीडियो को सचिन तेंदुलकर ने शेयर किया है उन्होंने अपने फेन्स को भी वीडियो देखकर सकारात्मक प्रेरणा के साथ 2020 की शुरुआत करने का आग्रह किया।

वीडियो शेयर करते हुए सचिन ने केप्शन में लिखा अपने 2020 की शुरुआत इस प्रेरणादायक वीडियो से कीजिए, जिसमें यह बच्चा मड्डा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।

इन्होंने मेरा दिल छू लिया. उम्मीद है कि ये वीडियो आपके दिल को भी छुएगा आप वीडियो में बच्चे के क्रिकेट खेलने की स्टाइल को देख सकते है
Start your 2020 with the inspirational video of this kid Madda Ram playing cricket 🏏 with his friends.It warmed my heart and I am sure it will warm yours too. pic.twitter.com/Wgwh1kLegS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 1, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/35fJbqC
सचिन तेंदुलकर हुए इस दिव्यांग बच्चे के क्रिकेट खेलने की स्टाइल के फैन,वीडियो ट्वीट कर किया उसका गुणगान ,वीडियो वायरल
Reviewed by N
on
January 02, 2020
Rating:
No comments: