OMG ;क्या नेहा कक्कड़ आदित्य नारायण से शादी रचा रही है ?दोनों के माता -पिता ने की मुलाकात

बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज के जादू से सबको दीवाना बनाया हुआ है वो इन दिनों इंडियन आइडल 11 की जज बनी हुयी है।  . 

Image result for udit narayan or neha kakkar in indian idol

 इस शो को लेकर नेहा आये दिन चर्चा में बनी रहती है कभी नेहा किसी कंटेस्टेंट की कहानी सुनकर रो पड़ती है तो कभी टेलेंट  से ख़ुश होकर खुद ही इनाम देती है इसी बीच उनके फेन्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर आयी है इंडियन आइडल 11 के सेट पर नेहा कक्कड़ की शादी की तैयारी पूरी हो गयी इतना ही नहीं शो के सेट पर उन के ससुराल वाली पूरी फेमिली मिलने भी आयी और खुलेआम नेहा को 'बहु  'भी मान लिया। 

Image result for udit narayan or neha kakkar indian idol

दरअसल नेहा कक्कड़ की शायद की खबरे तब शुरू हुयी जब इंडियन आइडल के सेट पर होस्ट आदित्य नारायण के पापा उदित नारायण अपनी पत्नी के साथ पहुंचे एक रिपोर्ट के अनुसार इंडियन आइडल 11 के आने वाले एपिसोड में उदित नारायण और अलका याग्निक पहुंचेंगे इस शो पे उदित नारायण ,नेहा कक्कड़ को आपने बेटे का नाम लेकर  टीज  करते हुए दिखेंगे वहीं, उदित ये कहते हुए भी दिखेंगे कि वो इस शो को पहले ही एपिसोड से फॉलो कर रहे हैं, जिसके दो कारण है  और दूसरा ये कि वो नेहा कक्कड़ को अपनी बहू बनाना चाहते हैं। 

Image result for udit narayan or neha kakkar indian idol

 इस रिपोर्ट में आगे कहा गया है सिर्फ उदित ही नहीं बल्कि दीपा नारायण भी इस शो पर नेहा को नारायण खदान की बहु बनाने के लिए राजी हो गयी यही नहीं, नेहा के पेरेंट्स भी शो पर आए थे और वे भी इस शादी के लिए राजी हो गए इस दौरान आदित्य बेहद खुश दिखाई दिए, लेकिन नेहा ये कहती नजर आईं कि अगर वो इतनी जल्दी शादी के लिए मान गईं, तो कोई मजा नहीं रह जाएगा। 

Image result for udit narayan or neha kakkar indian idol

बता दें कि इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है और ये जल्द ही रिलीज होने वाला है वही देखा जाए तो ये सब शो का हिस्सा भी हो सकता है क्योंकि शो के होस्ट के तोर पर दिखाई दे रहे और अक्सर नेहा कक्कड़ के साथ फ्लर्ट करते दिखाई देते है। 

Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2QVCJQi
OMG ;क्या नेहा कक्कड़ आदित्य नारायण से शादी रचा रही है ?दोनों के माता -पिता ने की मुलाकात OMG ;क्या नेहा कक्कड़ आदित्य नारायण से शादी रचा रही है ?दोनों के माता -पिता ने की मुलाकात Reviewed by N on January 09, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.