बिगबॉस 13 :सलमान खान ने इस तरह से पढ़ाया कंटेस्टेंट को प्यार का पाठ ,दिए प्यार के अनोखे टिप्स

बिगबॉस का नाम आते  ही सलमान खान का नाम ना ए ऐसा तो हो नहीं सक्या बिगबॉस को ऊंचाइयों तक ले जाने में सलमान खान का काफी बड़ा हाथ है। 

Image result for salman khan in bigg os 13

उनकी फैन फॉलोइंग की कोई सिमा नहीं है सलमान की लव लाइफ हमेशा से ही सुर्खियों में रही है बिगबॉस 13 में सलमान कहना का लव गुरु का अवतार देखने को मिला है जो कंटेस्टेंट को रिलेशनशिप पर उन हे सलाह मशवरा दे रहे है उनके मुद्दों को सुलझा रहे है आज हम आपको उन  कंटेस्टेंट  के बारे में बताते है जिनको सलमान ने प्यार में बने रहने की नसीहत दी है।

Image result for aseem riyaj himnshi khurna or slman khana

1 असीम रियाज और हिमाँशी खुराना :असीम रियाज ने हिमांशी खुराना को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन हिमांशी सीधे तोर पर कोई जवाब न ही दिया इस बेच खबरे आयी की असीम पहले से ही रिलेशनशिप में है उन्होंने बिना ब्रेकअप किये हिमांशी को प्रपोज क्र दिया रविवार के एपिसोड में असीम को सख्त वार्निंग देते हुए कहा की अगर उन्हें मालूम पड़ा की उनका ब्रेकअप नहीं हुआ है तो वो असीम को छोड़ेंगे नहीं सलमान ने सभी   घरवालों पर तंज कसते हुए कहा कि कैसे आप लोग बिना पुराना रिश्ता खत्म किए नए रिश्ते में एंट्री कर सकते हो। 

Image result for 2 सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

2 सिद्धार्थ शुक्ल और सहनाज गिल :पिछले दिनों सहनाज गिल का सिद्धार्थ को लेकर ओवर पोजेसिव नेचर देखने को मिला इसके बाद सलमान ने इसमें इंटरफेयर किया सलमान ने सिद्धार्थ से कहा की सहनाज उनसे प्यार करती है इसलिए वे उन्हें समझाये की बाहरी दुनिया बिलकुल अलग है इसलिए खुद को कंट्रोल में रखे सिद्धार्थ ने भी सलमान की ये बाते समझी और अपने हिसाब से सहनाज को टेकल किया। 

Image result for 3 मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह bigg boss 13

3 मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह :मधुरिमा तुली और विशाल का रिलेशन शिप नेशनल जोक बन गया एक दूसरे को पीटने और थप्पड़ मरने के आलावा उन्होंने बिगबॉस में कुछ नहीं किया सलमान ने दोनों को सीमाओं में रहने के लिए कहा और एक दूसरे की रिस्पेक्ट करने के लिए कहा लेकिन इस एक्स कपल पर कोई असर नहीं हुआ। 

Image result for 4 रश्मि देसाई और अरहान खान :

4 रश्मि देसाई और अरहान खान :रश्मि और अरहान के रिश्ते का ड्रामेटिक एंगल बिग बॉस में दिखा दोनों ने शो में अपने रिश्ते को पब्लिक किया लेकिन उनके अफेयर को ब्रेक तब लगा जब सलमान ने अरहान की शादी -बच्चे का सच नेशनल प्लेटफॉर्म रिवील किया अरहान की बदनामी तो हुयी उन्हें सलमान खान से रश्मि को धोखा देने पर डांट पड़ी हालांकि बाद में बिग बॉस हाउस में जाकर सलमान ने दोनों के बीच पैचअप कराने की भी कोशिश की। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2GTKmC5
बिगबॉस 13 :सलमान खान ने इस तरह से पढ़ाया कंटेस्टेंट को प्यार का पाठ ,दिए प्यार के अनोखे टिप्स बिगबॉस 13 :सलमान खान ने इस तरह से पढ़ाया कंटेस्टेंट को प्यार का पाठ ,दिए प्यार के अनोखे टिप्स Reviewed by N on February 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.