इन महान संत की वजह से 14 फरवरी मनाया जाता है वेलेंटाइन डे,जानिए इससे जुड़ी पूरी कहानी !!

यह बात सबको पता है की वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है पर ये इस दिन क्यों मनाया जाता है ये किसी को भी नहीं पता तो आज बताते है आपको इस दिन मनाने की वजह। 


पहले यूरोप के लोग बिना शादी के एक दूसरे के साथ रह लेते थे और बच्चे भी पैदा कर लेते थे  मतलब पहले स्त्री और पुरुष को एक दूसरे के साथ रहने के लिये शादी करना जरुरी नहीं था और वह कभी भी किसी के भी  साथ चले जाते थे । 


काफी लोग ऐसे भी थे जो इस प्रकार की प्रथाओं को पसन्द नहीं करते थे उन्हीं लोगों में से एक सन्त थे उनका नाम वेलेंटाइन था उन्होंने भारतीय सभ्यता को बड़ी गहराई से पढ़ा था वह भारतीय संस्कृति से भली भाँति परिचित थे उन्होनें इसके खिलाफ एक अभियान चलाया और कई लोगों को अपना समर्थक बना लिया संयोग वश उन्हें चर्च का पादरी बना दिया गया अब जो भी ऐसे जोड़े चर्च में आते वह उनकी शादी करा देते थे  सब जगह उनके चर्चे होने लगे ।


उस समय में रोम पर Claudius का राज था राजा क्लोडियस को वेलेंटाइन के बारे में जब पता चला कि यह यूरोप की वर्षों पुरानी संस्कृति को बदल रहा है तब उसने सोचा कि बिना शादी के जब हमें सब मिल रहा है तो यह इंसान शादी करा कर हमारी संस्कृति को क्यों बदल रहा है ।


इसी कारण से राजा क्लोडियस ने वेलेंटाइन को लाने का हुकुम दिया राजा क्लोडियस के दरबार में जब वेलेंटाइन गया तो क्लोडियस ने पूछा “तुम ये क्या कर रहे हो , ऐसी संस्कृति ला रहे हो जो हमें बिलकुल पसन्द नहीं है, तुम इसको बिलकुल बंद कर दो ”  जब वेलेंटाइन ने राजा क्लोडियस की बात नहीं मानी तो उसने वेलेंटाइन को फांसी की सजा देने का ऐलान कर दिया ।


इस प्रकार 14 फ़रवरी 498 को वेलेंटाइन को मृत्यु दंड दिया गया  उसका कसूर बस इतना था कि वह ऐसी कुप्रथा को शादियाँ करा कर बदल रहा था उस समय राजा मृत्यु दण्ड देने के लिये कोई बड़ा कारण नहीं देखते थे बस उनके अनुसार वह जो सजा देते थे जिसको देते थे वह पत्थर की लकीर बन जाता था और कोई भी उसका विरोध नहीं कर सकता  था। 


जिस दिन उनको फांसी हुयी तो  जिन लोगों की शादियाँ उन्होंने कराई थी उन लोगों ने वो दिन वैलेंटाइन डे के रूप में मनाना शुरू कर दिया  इस तरह इस दिन को यूरोप में मनाना शुरू कर दिया  वहां वैलेंटाइन डे को केवल शादीशुदा लोग ही मनाते हैं लेकिन भारत में लोग वैलेंटाइन की कहानी से अनजान बिना किसी वजह के सालों से वैलेंटाइन डे मनाते आ रहे हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2OoyNHv
इन महान संत की वजह से 14 फरवरी मनाया जाता है वेलेंटाइन डे,जानिए इससे जुड़ी पूरी कहानी !! इन महान संत की वजह से 14 फरवरी मनाया जाता है वेलेंटाइन डे,जानिए इससे जुड़ी पूरी कहानी !! Reviewed by N on February 03, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.