सारा अली खान बॉलीवुड में आने से पहले ही चला चुकी है इन लड़को के साथ अफेयर ,नम्बर 2 तो है कपूर खानदान का वारिस
सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी है उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में एंट्री की है लेकिन लगातार दो फिल्मों के हिट होने के बाद सुर्खियों में बनी हुई है।

सारा ने केदारनाथ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था इसमें उन्हें काफी सराहना मिली थी साथ ही सहारा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है इस समय सारा कार्तिक आर्यन के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में है लेकिन आज हम बताते हैं कि सारा का बॉलीवुड में एंट्री से पहले भी कई लोगों के साथ अफेयर चला चुकी है।

आज हम आपको उन लड़कों के बारे में बताते हैं।

1 हर्षवर्धन कपूर: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सारा और हर्षवर्धन कपूर एक समय कपल हुआ करते थे और दोनों एक साथ थिएटर से रेस्टोरेंट में देखे जाती थी बता दे की हर्षवर्धन कपूर बॉलीवुड के फेमस स्टार अनिल कपूर के बेटे हैं दोनों के रिश्ते रिश्ते से सारा मां अमृता सिंह खुश नहीं थी जिसके कारण दोनों का अलग होना पड़ा।

2 ईशान खट्टर :बॉलीवुड इंडस्ट्री जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और सारा फिल्मों में आने से पहले एक दूसरे को डेट कर चुके हैं इतना ही नहीं उन्हें कई बार कहीं पर एक साथ टाइम स्पेंड करते भी देखा गया है बता दे सारा और ईशान करण जौहर की फिल्म फॉल्ट इन र स्टार्स में डेब्यू करने वाले थे लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

3 वीर पहरिया : मशहूर पॉलिटिशन सुशील कुमार शिंदे के नाती वीर पहरिया को भी सारा डेट किया है बता दें कि सोशल मीडिया पर के सारा ने वीर के साथ तस्वीरें डालकर उनके लिए प्यार का इजहार भी किया था लेकिन ब्रेकअप होने के बाद सारा ने इन फोटो को डिलीट कर दिया।

4 ओरहान अवात्रमानी: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा ने और ओरहान अवात्रमानी को भी डेट किया है खबरों की मानें तो ओरहान और सारा के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते थी और दोनों अच्छे दोस्त भी थे दरअसल कुछ साल पहले सैफ और करीना ने अपने घर पर क्रिसमस पार्टी रखी थी और सारा एक दूसरे के काफी क्लोज नजर आई थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2HT2dti
सारा अली खान बॉलीवुड में आने से पहले ही चला चुकी है इन लड़को के साथ अफेयर ,नम्बर 2 तो है कपूर खानदान का वारिस
Reviewed by N
on
February 24, 2020
Rating:
No comments: