क्या शहनाज अभी भी नहीं भूल पा रही है सिद्धार्थ शुक्ला को ? ये फोटो देखकर तो ऐसा ही लगता है

बिग बॉस  13 तो खत्म हो गया है लेकिन दर्शकों के दिलों में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी अभी भी बसी हुई है। 

Image may contain: 1 person, standing

 बिग बॉस के घर में दोनों के रिश्ते खूब सुर्खियां बटोरी थी यह जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि लोगों ने इस जोड़ी को सिदनाज  का नाम दे दिया था। 

Image result for sidharth or shehnaz in bigg boss

 अब ये जोड़ी फिर से सुर्खियों में उसका कारण है शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है इस फोटो में उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला नजर आ रहे हैं फोटो देखकर  सिदनाज के फूले नहीं समा रहे हैं यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। 

Image result for sidharth or shehnaz in bigg boss

बिग बॉस 13   में   सहनाज और  सिद्धार्थ के बीच खट्टा मीठा रिश्ता देखने को मिला था जिसके कारणदर्शकों को खासा लगाव हो गया अभी शो  खत्म होने के बाद भी शहनाज गिल के दिल पर सिद्धार्थ क्रश देखने को मिल रहा है। 

Image result for sidharth or shehnaz in bigg boss

कुछ दिन पहले ही   सहनाज ने कहा था कि वह किसी दूसरे लड़के का हाथ इसलिए नहीं पकड़ती क्योंकि उनकी दिल में सिद्धार्थ शुक्ला बसते हैं शहनाज का यह बयान काफी वायरल हुआ था अब सहनाज  ने अपने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ फोटो शेयर की है वह भी काफी वायरल हो रही है। 

Image result for sidharth or shehnaz in bigg boss

 सहनाज इस तश्वीर में हंसती भी नजर आ रही है और सिद्धार्थ शीशे से शहनाज को देख रहे हैं  सहनाज ने इस फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है' पीछे देखो कौन है मेरा कुल्लू 'सिद्धार्थ और  सहनाज  की जबरदस्त बॉन्डिंग तो जगजाहिर है। 

Image result for sidharth or shehnaz in bigg boss

 शहनाज पहले भी कई मौकों पर सिद्धार्थ के लिए अपना प्यार  बयान कर चुकी है बिग बॉस 13 के खत्म होने के बाद भी यह जोड़ियां बटोरने का कोई मौका नहीं  छोड़  रही है। 



View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TfdxFo
क्या शहनाज अभी भी नहीं भूल पा रही है सिद्धार्थ शुक्ला को ? ये फोटो देखकर तो ऐसा ही लगता है क्या शहनाज अभी भी नहीं भूल पा रही है सिद्धार्थ शुक्ला को ? ये फोटो देखकर तो ऐसा ही लगता है Reviewed by N on February 25, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.