बॉलीवुड की एक्टर ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस भी पीस चुकी है जेल में चक्की ,नम्बर दो तो थी दिलीप कुमार की प्रेमिका

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे रहे है जो अपने विवादों को लेकर चर्चा में बने रहते है आये दिन कोई न कोई विवाद सोशल मिडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। 

Image may contain: 1 person, indoor

 आज हम  बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताते है जिन्होंने जेल की हवा खायी है। 

Image may contain: 1 person

1 ममता कुलकर्णी :90 के दशक की बोल्ड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने कई सुपर हिट फिल्मो में काम किया है ममता कुलकर्णी ने भी एक बार जेल की हवा खायी थी दरअसल ममता कुलकर्णी अपने पति के साथ ड्रग्स  तस्करी  में शामिल थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। 

Image result for actress madhubala

 2 मधुबाला :मधुबाला अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रह चुकी है उन्होंने एक से भड़कर एक सुपर हिट फिल्मे दी थी दिलीप कुमार और उनकी शादी भी होने वाले थी लेकिन किन्ही कारणों की वजह से उनकी शादी टूट गयी मधुबाला भी जेल की हवा खा चुकी है दरअसल मधुबाला ने एक फिल्म साइन की थी जिसके उन्होंने एडवांस में पैसे लिए थे इसके बाद उन्हों फिल्म नहीं की और उसके पैसे भी नहीं लौटाए इस वजह से प्रोड्यूसर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसकी वजह से उन्हें कुछ दिनों तक जेल में रहना पड़ा था। 

Image may contain: one or more people and people standing

3 श्वेता बासु प्रशाद :फिल्म अभिनेत्री श्वेता का जन्म जमशेदपुर में हुआ था आपकी जानकारी के लिए बता  दे की श्वेता ने आने कॅरियर की शुरुआत 2002 में बॉलीवुड फिल्म मकड़ी से की थी इस फिल्म के लिए उन्हें 2002 में सर्वश्रेस्ठ बाला कलाकर का राष्ट्रिय पुरष्कार भी मिला था फिल्म एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रशाद को हैदराबाद पुलिस ने एक सेक्स रैकेट में इंगेज रहने के चलते गिरफ्तार किया था कुछ समय के बाद वो जेल से छूट गयी थी उन्होंने बाद में बताया की वो सब गलतफहमी है। 

Image may contain: 1 person, standing

4 सोनाली बेंद्रे :बॉलीवुड की मासूम चेहरे वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने कई फिल्मो में काम किया है साल 1999 में आयी फिल्म हम साथ साथ है के काले हिरण के मामले में उन्हें कई बार कोर्ट के   चक्कर   लगाने पड़े थे इसके अलावा साल 2008 में सोनाली ने एक फोटोशूट करवाया और उन्होंने पीले रंग का शॉर्ट कुर्ता पहना था जिसमें ओम नम: शिवाय लिखा था जब ये फोटो सामने आया तब कुछ लोगो ने सोनाली पर धार्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया उनके खिलाफ केस भी दर्ज कर दिया जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गयी थी 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2vOTeH1
बॉलीवुड की एक्टर ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस भी पीस चुकी है जेल में चक्की ,नम्बर दो तो थी दिलीप कुमार की प्रेमिका बॉलीवुड की एक्टर ही नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस भी पीस चुकी है जेल में चक्की ,नम्बर दो तो थी दिलीप कुमार की प्रेमिका Reviewed by N on February 04, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.