भारत में कई अरबपति है जिनकी खूबसूरत बेटिया आज लाखो दिलो पर राज करती है।

आज हम आपको अरबपतियों की बेटियों के बारे में बताते है जिनकी लाइफ स्टाइल के बारे में आपको आज हम बताते है।

1 राधा कपूर :राधा कपूर यस बैंक के सीईओ राधा कपूर की बेटी है बता दे की यस बैंक भारत का चौथा सबसे प्राइवेट बैंक है राधा का खुद का अपना कारोबार है जिसमे करोड़ो की कमाई होती है उनके पास प्रो कबड्डी में दबंग दिल्ली की टीम भी है राधा की शादी आदित्य खन्ना से हुयी है जो की दिल्ली के बिजनेसमैन रवि खन्ना के बेटे है।

2 ईशा अम्बानी :ईशा अम्बानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी की बेटी है अपने पिता की तरह ईशा भी एक सफल बिजनेस वुमेन है ईशा ने बेहद कम उम्र में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था 2015 में ईशा महज 16 साल की थी जब फ़ोर्ब्स ने सबसे कम उम्र की अरबपति बिजनेस वुमेन की सूचि में उन्हें दूसरे नम्बर पर जगह दी पिता मुकेश अम्बानी ने उनको जियो के आलावा रिलायंस ग्रुप के फैशन पोर्टल का भी डायरेक्ट नियुक्त किया है जिसका शुभारम्भ 2016 में किया गया था ईशा अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्री में तकरीबन 800 लाख डालर की हिस्सेदारी है वे पिछले साल ही आनंद पीरामल से शादी के बंधन में बंधी है उनके पति भी अरबो के मालिक है फ़ोर्ब्स के अनुसार आनंद पीरामल भारत में 22 वे और दुनिया में 404 वे सबसे आमिर आदमी है।

3 मानसी किर्लोस्कर :मानसी किलोर्स्कलर सिस्टम में ईडी और सीईओ है वः विक्रम और गीतांजलि किर्लोस्कर की बेटी है आपको बता दे की मानसी को घूमने -फिरने का बहुत शोक है इसी को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहित है वह टोयोटा किलोर्स्कर एम्पायर की इकलौती मालकिन है मानसी को साल 2018 में टिकाऊ विकास का लक्ष्यों के लिए भारत में यूएन की पहली यंग बिजनेस शेम्पियन नियुक्त किया गया था हाल ही में मानसी की रत्न टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के बेटे नेविल से सगाई हुयी है।

4 अनन्या बिड़ला :अनन्या आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमेन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी है और आज के बिजनेस के साथ -साथ फैशन और सिंगिंग की दुनिया में भी अच्छा -खासा नाम कमा रही है अनन्या लग्जरी प्रोडक्ट की ई-कॉमर्स कंपनी CuroCarte की फाउंडर और सीईओ भी हैं एक बार उन्हें करोड़पति की बेटी कहकर ट्रोल किए जाने पर अनन्या ने ट्वीट करके जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि “तो? मैं भी इंसान हूं… हम भी अपनी मेहनत से ही कुछ हासिल करते हैं.. वैसे.. मेरे पापा करोड़पति नहीं अरबपति हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31yILeE
क्या आप भारत के इन अरबपतियों की बेटियों की लाइफस्टाइल के बारे में जानते है ?
Reviewed by N
on
February 08, 2020
Rating:
No comments: