ये है दुनिया की सबसे खतरनाक और साहसी वायुसेना ,जिनके आने भर से काँप उठता सारा आसमान ,भारत को आप किस स्थान पर देखते है ?
इस समय पूरी दुनिया के देश अपनी सेनाओ को मजबूत बनाने में लगे हुए जिसमे वायु सेना को अधिक ताकतवर बनाने पर जोर दिया जा रहा है आज हम आपको दुनिया की सबसे पावरफुल वायुसेना के बारे में बताते है।

1 अमरीकी वायु सेना :अमेरिका की वायुसेना अत्यधुनिक तकनीक से लेस है जिसके कारन ये दुनिया की सबसे ताकतवर और उत्तम वायु सेना मानी जाती है सर्वाधिक युद्धक विमानों की संख्या होने के कारन अमेरिका की वायुसेना सर्वाधिक शक्तिशाली है जो कई युद्धों में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर चुकी है।

2 रूस की वायु सेना :इस लिस्ट में दूसरे नम्बर पर रूस की वायु सेना है इस समय इस सेना में 3000 बमवर्शक विमान है।

3 इजराइल की वायुसेना :हाल ही इ दी गयी एक रिपोर्ट एक अनुसार इजराइल की वायुसेना टेक्नोलॉजी के मामले इ अमेरिका को भी टक्क्र देती नजर आती है इसके पास दुनिया की सबसे ताकतवर रडार और जेट है।

4 चीन की वायु सेना :चीन की वायु सेना एशिया की सबसे बड़ी वायु सेना हैं चीन अपनी वायुसेना को आधुनिक और ताकतवर बनाने में सबसे जायदा ध्यान दे रहा है इस लिस्ट में उसका चौथा स्थान है।

5 भारत की वायुसेना :भारत की वायुसेना दुनिया की पांचवी और शक्तिशाली वायु सेना है भारत भी अपनी वायु सेना को आधुनिक बनाने में अधिक ध्यान दे रहे है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2w9KqeS
ये है दुनिया की सबसे खतरनाक और साहसी वायुसेना ,जिनके आने भर से काँप उठता सारा आसमान ,भारत को आप किस स्थान पर देखते है ?
Reviewed by N
on
February 14, 2020
Rating:
No comments: