बॉलीवुड इंडस्ट्री में कब रिश्ते बनते है और कब बिगड़ते है पता ही नहीं चलता अब करीना कपूर और शाहिद कपूर के रिश्ते को ही देख लीजिये एक समय था जब दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे। 

 लेकिन 2009 में अचानक से दोनों का रिश्ता टूट गया और इस गम से निकलने के लिए करीना ने खुद को काम में बीजी कर लिया वही सेफ अली खान ने 21 साल की उम्र में 33 साल की अमृता सिंह से शादी की थी उस समय अमृता बॉलीवुड की काफी एक्ट्रेस थी वो उस समय अपने कॅरियर के पीक पर थी। 

वही सेफ अली खान उस समय स्ट्रगल कर रही थी दोनों के दो बच्चे भी है लेकिन अमृता के खराब एटीट्यूड की वजह से सेफ और अमृता का रिश्ता टूटते देर नहीं लगी इनके तलाक के पीछे सेफ अली खान का इटेलियन गर्लफ्रेंड रोजा के साथ अफेयर का बताया जा रहा है लेकिन वह भी लम्बे समय तक नहीं चला इसे बीच टशन की शूटिंग के दौरान सैफ और करीना आपस में मिले सेफ करीना से 10 साल बड़े है। 

दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी ।बॉलीवुड में एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान एक क्यूट कपल्स के रूप में पसंद किए जाने लगे इनकी केमिस्ट्री देखते हुए इनके फैंस ने इन्हें सफीना का नाम दे दिया था पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी कर करीना से जब पूछा गया की अपनी उम्र के इतने बड़े तलाकशुदा आदमी के साथ अपने शादी क्यों की। 

इनके जवाब में करीना ने कहा की सैफ का नेचर काफी अच्छा है और वह औरतो की काफी इज्जत करते है शादी से पहले करीना ने कह दिया था की वह शादी के बाद भी काम करेगी और सेफ ने करीना का साथ देने का वादा किया था करीना का कहना है कि सैफ हमेशा महिलााओं को आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2UusEgF
करीना कपूर ने हेंडसम शाहिद को छोड़ दोगुने उम्र के सेफ अली खान से शादी क्यों की ?
![करीना कपूर ने हेंडसम शाहिद को छोड़ दोगुने उम्र के सेफ अली खान से शादी क्यों की ?]() Reviewed by N
        on 
        
February 07, 2020
 
        Rating:
 
        Reviewed by N
        on 
        
February 07, 2020
 
        Rating: 
       
 
 
 
 
 Hello, my name is Rahul. I'm a 25 year old self-employed.
Hello, my name is Rahul. I'm a 25 year old self-employed.  
 
No comments: