बैंक में लोन लेने गया दिहाड़ी मजदूर बना करोडपति , बैंक मैनेजर ने सुनाई उन्हें ये खुशखबरी ,यहां जाने उसके करोडपति बनने की कहानी
केरल के कन्नूर में रहने वाला एक दिहाड़ी मजदूर रातो रत करोडपति बन गया उसने सपने में भी नहीं सोचा था की वह जिस बैंक से कर्ज लेने जायेगा वही उसे करोडपति बनने की गुडन्यूज देगा।

कन्नूर के मालूर ग्राम पंचायत के कुरीचिया समुदाय से संबंध रखने वाले पि राजन ने लॉटरी में 12 करोड़ रूपये जीते है यह लॉटरी राज्य सरकार की और से केरल क्रिसमस न्यू ईयर बंपर लॉटरी में लगी है इस लॉटरी का ड्रा सोमवार को निकाला गया था।

लेकिन लॉटरी प्रशाशन विजेता को नहीं खोज पायी लॉटरी विजेता को लेकर फैली अफवाहों और दावों के बीच 53 वर्षीय पि राजन बैंक पहुंचे और बैंक मैनेजर को पहले पुरस्कार के लिए लॉटरी का टिकट दिया एक अख़बार में प्रकाशित खबर के अनुसार पि राजन ने 12 करोड़ की लॉटरी जितने पर कहा की उन्हें पेसो की जरूरत थी बेटी की शादी और अन्य जरूरतों के लिए उन्होंने पैसा उधार लिया था जिसके बाद वो कर्ज में डूब गए है लॉटरी का प्राइज मणि उनको आशीर्वाद के रूप में प्राप्त हुआ है।

राजन ने बताया की वो कर्ज लेने के लिए बैंक गए थे लेकिन उनको लोन नहीं मिला जब वः दूसरी बार कर्ज लेने के बैंक गए थे तब उनको पता चला की उन्होंने लॉटरी के 12 करोड़ रूपये जीत लिए है राजन का एक बेटा और दो बेटी है वे सबसे पहले 7 लाख रूपये का कर्ज उतरना चाहते है उन्होंने कहा की वः कर्ज का भुगतान करने के बाद एक नया घर बनाना चाहते है उन्होंने बताया की उनके मकान की छत टूट गयी है बारिश के समय छत स एपनि टपकता है वे इस पैसे से अच्छा घर बनाना चाहते है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2uTII14
बैंक में लोन लेने गया दिहाड़ी मजदूर बना करोडपति , बैंक मैनेजर ने सुनाई उन्हें ये खुशखबरी ,यहां जाने उसके करोडपति बनने की कहानी
Reviewed by N
on
February 18, 2020
Rating:
No comments: