कई लोग अक्सर अन्धविशवासके चक्कर में कई तरह के टोटके अपनाते है चाहे उसके लिए कितना भी खर्चा करना पड़े।

ऐसा ही कुछ बॉलीवुड सितारों के साथ देखने को मिलता है चाहे वो फिल्म रिलीज को लेके हो या फिर गाड़ी की नम्बर प्लेट को लेके आज हम आपको बॉलीवुड के उन बड़े सितारों के बारे में बताते है जिन्होंने कर के नम्बर को लेकर ये अन्धविश्वास पाल रखा है।

1 शाहरुख खान :बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के पास कई करोड़ो की कीमत की गाड़िया है लेकिन उन्हें 555 नम्बर से कुछ ज्यादा ही लगाव है इसलिए उनकी गाड़ी की हर प्लेट पर यही नम्बर दिखता है उनके पर्सनल स्टाफ से लेकर प्रोडक्शन के मेंबर्स तक के कारों पर 555 नंबर दिखता है।

2 अमिताभ बच्चन :अमिताभ बच्चन अपनी कर के नम्बर को लेके काफी संजदीअ रहे है उनकी कार के नम्बर रप्लेट पर आपको 2 अंक जरूर दिखाई देगा दरअसल अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को पड़ता है इन दोनों अंको को जोड़कर 2 आता है ऐसे में अगर आपका ध्यान कभी बिग बी की गाड़ी के नम्बर रप्लेट पर जाये तो उस पर 2 नंबर रखा मतलब आप अपने आप समझ जायेंगे।

3 शाहिद कपूर :शाहिद कपूर भी इस मामले में कम नहीं है उन्हें भी अपना जन्मदिन नम्बर खुद के लिए लगता है शाहिद का जन्मदिन 25 फरवरी आता है ऐसे में इन दोनों अंको को मिलाने से 7 अंक आता है रिपोर्ट्स की माने तो शाहिद की Range Rover कार और Harley Davidson बाइक के नंबर प्लेट पर 7000 नंबर लिखा है।

4 रणबीर कपूर :रणबीर कपूर की ज्यादातर कारो पर ‘8’ नंबर लिखा मिलेगा दरअसल माना जाता है की इसके पीछे रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर का जन्मदिन है नीतू कपूर का जन्मदिन 8 जुलाई को पड़ता है ऐसे में हो सकता है की रणबीर कपूर के लिए ये नम्बर लकी हो।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/31MEAfj
O.M.G.बॉलीवुड के ये सितारे भी मानते है अन्धविश्वास को,यकीन ना हो तो आप खुद देख लीजिये !!
Reviewed by N
on
February 12, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
February 12, 2020
Rating:
No comments: