OMG :अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड मरे जा रही है पारस छाबड़ा से शादी करने को ,लोगो ने सवाल पूछ - पूछकर कर दी हालत खराब
बिगबॉस 13 के खत्म होते ही एक नया शुरू शो हो चूका है इस शो पर बिगबॉस के ही दो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट दिखाई दे रहे है हम बात कर रहे है पारस छाबड़ा और शहनाज गिल के स्वयंवर वाले शो 'मुझसे शादी करोगे' की।

शो पर पारस छाबड़ा से शादी करने के लिए कई कंटेस्टेंट पहुंची जिनमे जसलीन मठारू भी शामिल है वो बिगबॉस के घर में अनूप जलोटा के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में रह चुकी है ऐसे में पारस के सामने भी जसलीन को अनूप जलोटा से जुड़े सवालों का जवाब देना पड़ा इस दौरान जसलीन की हालत काफी खराब दिखाई दी
जसलीन मथारू के आलावा इस शो में कई और लड़किया भी पहुंची है।

इन्हे में जसलीन की एक दोस्त हिना पांचाल भी शामिल है दोनों ने पहले तो जमकर दोस्ती दिखाई दी लेकिन जब बात पारस को इम्प्रेस करने की आयी तो दोनों ने कॉम्पिटिशन शुरू कर दिया इस बीच हिना ने जसलीन से अनूप जलोटा के साथ उनके रिलेशनशिप को लेकर ही बड़ा सवाल पूछ डाला।

इस जबरदस्त कैटफाइट का वीडियो सोशल मिडिया पर ताबतोड़ वायरल हो रहा है इस वीडियो में शो के होस्ट मनीष पॉल जसलीन और हिना की दोस्ती का जिक्र करते है तो इस पर जसलीन कहती है की कोई बड़ी बात नहीं है ये दोस्ती टूट भी हो सकती है ये सुनकर सभी हैरान रह जाते है इस पर जवाब देते हुए हिना तुरंत बोलती है इसी बात पर आपसे पूछना चाहती हूँ की अनूप जी का क्या हाल है आप बिगबॉस में उनके साथ कपल के तोर पर ही पहुंची थी ना हिना के सवाल पर जसलीन कोई जवान नहीं दे पाती।

हिना के सवाल पर जसलीन कोई जवाब नहीं दे पाती और कहा तो 'देखो सालों की दोस्ती भी अब सवाल उठा रही है, क्या-क्या हो रहा है कि पारस छाबड़ा की वजह से वही इन दोनों की नोंकझोंक का पूरा इन्जॉयमेंट मिल रहा है पारस छाबड़ा को इस वीडियो को देखकर एक बात तो साफ है की बिगबॉस की तरह ही ये शो भी जबरदस्त एंटरटेनमेंट देने वाला है वही शहनाज गिल का स्वयंवर भी कम दिलचस्प नहीं है।

उन्हें स्पोर्ट करने के लिए हाल ही में करीबी दोस्त सिद्धार्थ भी पहुंचे थे जिन्हे देखकर शहनाज काफी इमोशनल नजर आयी थी अब देखने वाली बात ये होगी की इस शो के आने वाले एपिसोड क्या कुछ ड्रामा देखने को मिलेगा
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2P7dESq
OMG :अनूप जलोटा की गर्लफ्रेंड मरे जा रही है पारस छाबड़ा से शादी करने को ,लोगो ने सवाल पूछ - पूछकर कर दी हालत खराब
Reviewed by N
on
February 19, 2020
Rating:
Reviewed by N
on
February 19, 2020
Rating:
No comments: