पैसे कमाने के चक्कर में साथियों समेत 10 फरवरी को दुबई के अलकोई गए फतेहगढ़ साहिब का 21 वर्षीय लवप्रीत सिंह 25 दिन बाद ठगी का शिकार होने के बाद भारत लौट आया।
लवप्रीत सिंह अमृतसर एयरपोर्ट से फोन को बताया कि वह अपने साथ अपने साथियों के साथ महोली के एजेंट के फर्जीवाड़े का शिकार हुआ उसने 5 नौजवानों को दुबई के अलकोई शहर में मदर अल फलक सिक्योरिटी सर्विसेज में गार्ड नौकरी के लिए 11 फरवरी को भेजा था वहां पहुंचने पर पता चला कि कंपनी बंद हो गई है।
पहले 4 दिन तो बहुत कठिन गुजरे और ट्रकों के नीचे सो कर राते बितायी हैं फिर उनका संपर्क सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रमुख डॉ एस पी सिंह ओबरॉय की टीम से हुआ वह अपने पांच साथियों समय उनके पास गए गुरुवार को भारत लौट आए।
लवप्रीत सिंह ने बताया कि उसने बलौंगी मांहोली के गेट माइग्रेशन के एजेंट रोहित कुमार को 3 लाख रूपये देकर दुबई का वर्क परमिट लगवाया था लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि सिक्योरिटी कंपनी बंद हो गई है वहां उनके दुबई के 2300 दराम भारतीय रुपयों में ₹46000 महीना वेतन देने का वादा हुआ था उसने ब्याज पर 300000 लेकर एजेंट को दिए थे।
लवप्रीत सिंह निवासी नंदपुर क्लोड जिला फतेहगढ़ साहिब, नीरज कुमार जिला ऊना हिमाचल प्रदेश ,दर्शन प्रीत सिंह मंडोली कला जिला रोपड़, अजय कुमार निवासी बल्ला रोपड़, उमेश कुमार निवासी गांव घड़ूआं माहोलि यह पांचों नौजवान वापस भारत आ चुके हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3au5M5F
दुबई में कमाने गए युवक हो गए फर्जीवाड़े का शिकार ,इस तरह से मुश्किलों से पहुंचे भारत
Reviewed by N
on
March 06, 2020
Rating:
No comments: