चिकन की वजह से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण? यहां जाने भारत सरकार द्वारा जारी की गयी पूरी जानकारी

कोरोना  वायरस इस समय पूरी दुनिया में कहर ढा रहा है सभी लोग इसकी दहशत में हैं कोरोना वायरस के बढ़ते   संक्रमण को देखते  हुए लोगों के मन में कई सवाल है। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

खासकर ऐसे लोगों के मन में जो लोग नॉन वेजिटेरियन है दरअसल डॉक्टरों के द्वारा काफी लंबे समय से यही कहा जा रहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को को देखकर मांस खाने से बचें कुछ लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या चिकन खाने से कोरोनावायरस  फेल  सकता है भारत सरकार सरकार के मत्स्य पालन ,पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के द्वारा जारी की गई हेल्थ एडवाइजरी में जो जानकारी दी है उसमें आपको आपके सवालों का जवाब है  जिसमे  आपको यह बताया जा रहा है। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत सरकार के मत्स्य पालन पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के द्वारा फरवरी में ही इसकी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए थे जारी किए गए बयान में कोरोनावायरस के बारे में जुटाई गई जानकारी के आधार पर यह साफ कर दिया गया है कि चिकन खाने से कोरोनावायरस होगा या नहीं। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

यह रिपोर्ट 10 फरवरी 2020 को जारी की गई थी जिसके अनुसार यह बताया गया था कि “Office International des Epizooties यानि कि ओआईई  के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण लोगों से लोगों के बीच में फैल रहा है मतलब इसके संक्रमण का जरिया लोगी है ना कि कोई चिकन। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

 हालांकि इस  बात की  शंका जाहिर की जा रही है कि किसी जानवर के मांस खाने से शायद ही  कोरोना  वायरस का संक्रमण हो फिलहाल इस पर अभी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अगर कुछ सालों पहले कोरोना से मिलते जुलते लक्षणों वाले कुछ वायरसों को देखा जाए तो इनमें भी पोल्ट्री फॉर्म है इससे जुड़ी किसी भी खाद्य पदार्थ की वजह से वायरस नहीं फैली थी। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

 अभी तक विश्व स्तर पर किसी भी रिपोर्ट में यह साबित नहीं हुआ है कि चिकन खाने से कोरोनावायरस फैल सकता है फिलहाल सरकार की ओर से यही सुझाया गया है कि पोल्ट्री फार्म में तैयार करने का सुरक्षित हो सकता है बशर्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन और ओआईई द्वारा स्वच्छता के लिए बताएं गई   जरूरी गाइडलाइन का  भी  किया जाना चाहिए इस हिसाब से देखा जाए तो चिकन खाना सुरक्षित होता हो सकता है लेकिन इस बारे में आपको सावधान रहने की जरूरत होगी। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

  चिकन खरीदने वाले स्थान के बारे में पहले यह पता कर ले कि ये कोरोना वायरस  वाले एरिया में तो नहीं है या फिर     आप जिससे  चिकन लेने जा रहे हैं कहीं वह तो कोरोना वायरस की चपेट में नहीं है इन बातों को गंभीरता से समझने के बाद चिकन खरीदने के लिए निकले क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही आपको मुसीबत में डाल सकती है। 

Image result for kya korona vayrs chikn ki vjh se fel rha hai

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2VMpaXC
चिकन की वजह से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण? यहां जाने भारत सरकार द्वारा जारी की गयी पूरी जानकारी चिकन की वजह से बढ़ रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण? यहां जाने भारत सरकार द्वारा जारी की गयी पूरी जानकारी Reviewed by N on March 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.