कमलनाथ के पीछे -पीछे चलने वाले ज्योतिरादित्य ने इस तरह से खिंच ली उनके निचे की जमीन ,जबकि अनुभव में है उनसे आधे

मध्यप्रदेश के रास्ते देश की सियासत में आए उछाल में जो सबसे बड़ा किरदार बनकर सामने आए हैं उसका नाम है ज्योतिरादित्य सिंधिया। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

इस  सियासी दांवपेंच  में उन्होंने जिस को पटखनी दी है वह है कमलनाथ इस सियासी   दंगल  में कमलनाथ ने राजनीति में अपने से आधे अनुभवी के हाथों जिस तरह से  मात खायी है वह अपने आप में काफी दिलचस्प है दोनों की राजनीति कॅरियर को   देखे तो कमलनाथ का राजनीतिक 1980 में शुरू हुआ था उन्होंने अपने दम पर राजनीति में ऊंचा मुकाम पाया। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

 इसके अलावा उन्होंने कभी कोई चुनाव नहीं हारा है  1980 से लगाकर 2014 तक कमलनाथ ने चुनावी दंगल में बड़े- बड़ों को सीधी टक्कर देकर हराया है राजनीति में कमलनाथ गांधी परिवार ही काफी करीबी माने जाते हैं। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

वही ज्योतिरादित्य शिंदे की बात करें तो उन्हें राजनीति विरासत में मिली अपने पिता और कांग्रेसी नेता माधवराव सिंधिया की आकस्मिक मौत के बाद उन्होंने गुना से भाजपा को देशराज सिंह यादव को करीब साढे 400000 मतों से शिकस्त दी थी। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

 सिंधिया उस परिवार से आते जो ग्वालियर का बड़ा   है राजनीति जिसकी परंपरा रही है सिंधिया और कमलनाथ का राजनीतिक कैरियर में भी दोनों का राजनीतिक 18 साल का है वही कमलनाथ 40 वर्षों का है। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

कमलनाथ ने कई बार केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी संभाली है वही सिंधिया की बात करें तो वह तीन बार केंद्र में मंत्री रहे हैं ज्योतिरादित्य ने जाम है जो 18 वर्षो की राजनीति के  कॅरियर   में कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा का साथ में है कहीं कमलनाथ विच इस पिछले 40 सालों से कांग्रेस के साथ खड़े रहे हैं। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

ज्योतिरादित्य की वजह से इस समय मध्य प्रदेश की सरकार पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं यदि भाजपा ज्योतिरादित्य की बदौलत कमलनाथ सरकार को गिराने में सफल हुई तो वह भी  उन्हें राज्य की बागडोर देगी  कि इसकी संभावना काफी कम है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट में कुछ इस तरह की है कि भाजपा ने राज्यसभा भेज सकती है। 

Image result for jyotiraditya or kamal nath

 हालांकि राज्य में भी विधानसभा चुनाव होना काफी दूर है यह भी फिलहाल भविष्य के गर्भ में छिपा है कि ज्योतिरादित्य को भाजपा का कितना भाता है 2019 के चुनाव में उन्होंने गुना से भाजपा के प्रत्याशी के हाथों मात खाई है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2IDlcIY
कमलनाथ के पीछे -पीछे चलने वाले ज्योतिरादित्य ने इस तरह से खिंच ली उनके निचे की जमीन ,जबकि अनुभव में है उनसे आधे कमलनाथ के पीछे -पीछे चलने वाले ज्योतिरादित्य ने इस तरह से खिंच ली उनके निचे की जमीन ,जबकि अनुभव में है उनसे आधे Reviewed by N on March 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.