इस बात में कितनी सच्चाई है की टमाटर खाने से किडनी की पथरी हो जाती है ?

टमाटर दुनिया मे सबसे ज्यादा खाई जाने वाली  सब्जी है  इसको सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। 

Image result for tamatar khane ke nuksan

लेकिन ज्यादातर  लोगों का मानना है कि ज्यादा टमाटर खाने से पथरी हो जाती है ऐसा मानने के पीछे वजह है टमाटर के  बीज  लोगों का मानना है कि टमाटर के  बीज  किडनी के लिए अच्छे नहीं होते हैं इन्हें खाने से किडनी की पथरी हो जाती है। 

Image result for tamatar khane ke nuksan

लेकिन क्या डॉक्टर से ऐसा मानते हैं ? जी नहीं इस बारे में अलग ही राय है टमाटर  हर मौसम  में और हर घर में इस्तेमाल किया जाता है सब्जी,चटनी,सलाद बहुत सारे स्वादिष्ट खाना में टमाटर डालने से इनका टेस्ट बढ़ जाता है ऐसे में अगर आप पथरी के डर से टमाटर खाना छोड़ चुके हैं तो आप इसकी सच्चाई जाने। 

Image result for पथरी की समस्या

 चिकित्स्को  की मानें तो किडनी की  पथरी से  टमाटर से कोई लेना-देना नहीं है टमाटर विश्व की सबसे खाई जाने वाली सब्जियों में से एक है अगर टमाटर खाने से किडनी की पथरी होती तो विश्व में सबसे ज्यादा रोगी किडनी की पथरी के ही होते हैं। 

Image result for पथरी की समस्या


दरअसल टमाटर में ऑक्सलेट होता है और ऑक्सलेट ही वह तत्व है जो किडनी की पथरी के लिए जिम्मेदार होता है इसलिए लोग ऐसा मानते हैं कि टमाटर का खाने से किडनी की पथरी का खतरा होता है। 

Image result for tamatar khane ke nuksan

वहीं चिकित्सकों के अनुसार टमाटर में ऑक्सलेट तो होता है पर बहुत कम मात्रा में होता है केवल 5 मिलीग्राम लगभग ऑक्सलेट पाया जाता है यहां तक कि जिन लोगों किडनी की पथरी की समस्या होती है उन्हें भी  टमाटर कम खाने को कहते हैं ना कि पूरी तरह बंद करने को। 

Image result for tamatar khane ke nuksan


 वैसे तो  टमाटर खाने से कोई खतरा नहीं होता हां  अगर आप  टमाटर के शौकीन हैं तो बहुत ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं तो इसके बीजों को निकालकर इसके प्रयोग करें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ws0eKe
इस बात में कितनी सच्चाई है की टमाटर खाने से किडनी की पथरी हो जाती है ? इस बात में कितनी सच्चाई है की टमाटर खाने से किडनी की पथरी हो जाती है ? Reviewed by N on March 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.