कोरोना वायरस का इन देशो की सरकारों को नहीं कोई खौफ ,नहीं करेंगे कोई लॉकडाउन

चीन के  वुहान  से निकलकर कोरोनावायरस पूरी दुनिया में फैल चुका है अब तक पूरी दुनिया में इसके 722196 मामले सामने आ चुके हैं। 

 Promising Broad-Spectrum Antiviral Emerges for COVID-19 from ...

वहीं इसकी पूरी दुनिया में 33970 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 1514766 मरीज सही  हुए हैं इसी में से खबर है कि केवल 5 फ़ीसदी मरीज   पूरी दुनिया में गंभीर हालत में है इस वायरस की वजह से इस समय पूरी दुनिया चिंतित है और सभी तरह से इस को बढ़ने से रोकने की कोशिश में जुटे हुए हैं यही वजह है कि दुनिया के ज्यादातर देशों ने इसकी वजह से होने वाले आर्थिक संकट को नजरअंदाज करते हुए लोगों की जिंदगी को बचाना ज्यादा जरूरी समझा है और यही वजह है कि दुनिया ज्यादातर     देश इस वक्त पूरी तरह से   लॉक डाउन है जहां पर नहीं है वह भी भविष्य में ऐसा करने से इनकार नहीं कर रहे हैं। 

Coronavirus In Delhi: India has an innate, natural defence against ...

लेकिन वहीतीन ऐसे   भी  देश है जहां किसी भी सूरत में देश में  लॉक डाउन करने से साफ इनकार किया गया है इन देशों में अमेरिका, ब्राजील और पाकिस्तान यह तीनों बार बार लोगों से बदतर होने वाले आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार करते आ रहे हैं इन देशों के प्रमुख इस रवैए की वजह से वहां के नेताओं में भी काफी रोष है। 

President Donald Trump Tweetstorm – The Sunday Edition – Deadline

अमेरिका: अमेरिका की बात करें तो यहां वर्तमान में सबसे अधिक मरीज हैं इस मामले में चिन को भी पीछे छोड़ दिया है इस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लॉक डाउन करने से इंकार कर चुके हैं उनका साफ कहना है कि  लॉक डाउन करवा देश को आर्थिक संकट में नहीं डाल सकते इतना ही नहीं उन्होंने सोशल डिस्टेंडिंग की बात को भी गंभीरता से नहीं लिया है इसके अलावा और लगातार विश्व स्वास्थ्य संगठन दुनिया के बड़े वैज्ञानिक डॉक्टरों को भी नजरअंदाज कर चुके हैं जिसमें उन्होंने भी लॉकडाउन   समर्थन किया है ट्रम्प का  कहना है कि इन लोगों को बस चले तो यह दुनिया के देशों में ताला लटका दे उन्होंनेयह भी कहा कि वह तो ऐसा कहेंगे ही देश में  लॉक डाउन ना करने की वजह से ट्रंप का विरोध भी हो रहा है अमेरिकी सीनेट में कई सांसद पूरी तरह से  लॉक डाउन के पक्ष में है। 

नेतन्याहू ब्राजील के नव-निर्वाचित ...

2 ब्राजील :ब्राजील में भी ऐसा ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है यहां पर  लॉक डाउन लागू करने को लेकर राष्ट्रपति  जायरो बोल्‍सोनारो और राज्यों के गवर्नर ओं के बीच जबरदस्त टकराव चल रहा है इसका अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि कुछ दिन पहले राष्ट्रपति ने कोरोनावायरस के चलते मौतों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कहा था कि इनको बढ़ा चढ़ाकर बताया जा रहा है उनका यह भी आरोप था कि ऐसा सिर्फ राजनीति सीधे करने के लिए किया जा रहातो  है इससे भी आगे निकलते हो जायरो बोल्‍सोनारो  ने यहां तक कहना था कि इस  वायरस  की वजह से कुछ कि मोते   होगी ही इसके लिए वह लॉक  डाउन कर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बादी के रास्ते पर नहीं  धकेल  सकते हैं। 

Pakistani Minister Calls BS After UK-Based News Channel Claims ...

पाकिस्तान :पाकिस्तानी पूरे देश में इसलिए लॉक डाउन  नही कर रहा है क्योंकि इसकी वजह से ही   आर्थिक हालत और बदतर हो जाएगी खुद प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा था यदि देश में  लॉकडाउन  किया गया तो लोग भूखे मर जाएंगे उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इस महामारी से लड़ने के लिए ना तो फण्ड  है ना है कोई इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसे में यदि   लॉक डाउन किया गया तो इतना हालात इतने खराब हो जाएंगे कि संभाले नहीं  संभलेंगे  उन्होंने यह भी माना कि ईरान से यात्रियों की जांच और उनके इलाज को भी     सही सुविधा नहीं है इसके अलावा उन्होंने  बलूचिस्तान में खराब स्वास्थ्य हालातों पर भी चिंता जताई थी इमरान औरट्रम्प  में इतना फर्क है कि इमरान लगातार लोगों से सोशल डिसटेस्टिंग की बात कर रहे हैं उन्होंने लोगों से कई बार अपील की है कि इसको माने आप को  बता दें कि पाकिस्तान के सिंध और पंजाब में  लॉक डाउन  लागु  किया गया है यहां पर सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39tMDzG
कोरोना वायरस का इन देशो की सरकारों को नहीं कोई खौफ ,नहीं करेंगे कोई लॉकडाउन कोरोना वायरस का इन देशो की सरकारों को नहीं कोई खौफ ,नहीं करेंगे कोई लॉकडाउन Reviewed by N on March 30, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.