आखिर इसमें क्या राज है की केकयी ने केवल राम के लिए 14 साल का वनवास ही माँगा ,वो कम भी मांग सकती थी ?
रामायण में कैकई का जिक्र तो है ही सब लोग केकई को जानते ही हैं कि उनकी वजह से ही राम को वनवास मिला था।

कैकयी के बारे में सबको पता है कि वह अपने पुत्र भरत से अधिक राम से प्यार करती थी लेकिन उन्होंने मंथरा की बातों में आकर राम को 14 भेजने के लिए कहा इस प्रकरण ने रामायण को आगे बढ़ाया और श्री राम के जन्म के उद्देश्य को भी पूरा किया वह था रावण को मारना।
केकई ने राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा और भरत के लिए राज्य के रूप में ताज पहनाये जाने का वचन मांगा लेकिन आप सोच रहे होंगे कि कैकई ने केवल राम के लिए 14 साल का वनवास क्यों मांगा वह ज्यादा भी मान सकती थी तो आपको बता दें कि त्रेता युग के दौरान यदि कोई राजकुमार 14 साल या उससे अधिक समय तक अपने क्षेत्र से बाहर जाता है तो वह वापस राज्य का दावा नहीं कर सकता।

कैकयी बहुत अच्छी तरह से जानती थी धर्म के प्रतीक होने के नाते राम 14 साल तक दूर रहने के लिए ताज पहनने के लिए नहीं कहेंगे राम को कम से कम 14 साल के लिए भेजने देवताओ ने उसके बारे मैं पूछना चाहा सरस्वती देवी का आह्वान करते हुए देवताओं ने उन्हें 14 वर्ष के बजाय 9 वर्ष के निर्वासन का को कहा था यह स्लोगन अयोध्या कांडा सरगा 11 श्लोक का नंबर 26 में पाया जा सकता है।
इस श्लोक के अनुसार केकई ने राम को 9 साल और फिर 5 साल के लिएवन भेजने के लिए कहा 9 साल के बाद राम ने निवासन से छोटा ब्रेक लिया और फिर और 5 साल के लिए वापस चले गए इसलिए रावण को मारने के बाद में फिर से साम्राज्य को स्वीकार कर लेता क्योंकि वह केवल 6 साल के लिए दूर था यह प्रकरण हमें बताता है कि यदि आप धर्म के पक्ष में तो भगवान सुनिश्चित करेंगे कि आप आखिर में जीतेंगे।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xGYwpa
आखिर इसमें क्या राज है की केकयी ने केवल राम के लिए 14 साल का वनवास ही माँगा ,वो कम भी मांग सकती थी ?
Reviewed by N
on
April 20, 2020
Rating:
No comments: