इन बॉलीवुड सितारों ने इन फिल्मो में मेकअप से छुपा ली थी अपनी पहचान ,नम्बर 2 तो बन गया था 10 साल का बच्चा
बॉलीवुड एक्टर अपने किरदार को जीने के लिए क्यों एक्टिंग नहीं मेकअप का भी सहारा लेते हैं।

बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनके किरदार लोगों के दिलों में आज भी जिंदा जिंदा है इसकी वजह केवल दमदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि उनके किरदार को सपोर्ट करते हैं उनके मेकअप ने भी कमाल दिखाया था यही कारण है कि इन फिल्मों के फेमस एक्टर को पहचानना मुश्किल हो गया था।

आज हम आपको कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जिन्होंने मेकअप के द्वारा अपनी पहचान छुपा ली थी।

1 गोविंदा :गोविंदा ने वैसे तो कई फिल्मों में है लेकिन फिल्म 'हद कर दी आपने '80 साल के बुड्ढे के किरदार में पहचान छुपा ले गए थे ये आसान काम नहीं था।

2 अमिताभ बच्चन :अमिताभ की पहचान है उनकी आवाज और कद लेकिन एक फिल्म में उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था इस फिल्म में उनकी आवाज और दोनों बदल गए थे अपने शानदार अभिनय से उन्होंने इस किरदार को जीवित कर दिया था।

3 ऋतिक रोशन:'धूम 2 'में 80 साल की व्हाइट हेयर कट वाली बोल्ड एंड ब्यूटीफुल महिला तो आप सबको याद होगी इस किरदार में छुपे रितिक रोशन को शायद ही कोई पहचान सकता था जब तक यह पता चला कि रितिक रोशन है खुद को ऋतिक ने काफी चेंज कर लिया था।

4 कमल हासन :चाची 420 कमल हासन महिला का ऐसा रोल निभाया कि लोग उन्हें पहचानना ही भूल गए इस रोल में उन्हें काफी वाहवाही मिली थी ।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3a6iTJJ
इन बॉलीवुड सितारों ने इन फिल्मो में मेकअप से छुपा ली थी अपनी पहचान ,नम्बर 2 तो बन गया था 10 साल का बच्चा
Reviewed by N
on
April 14, 2020
Rating:
No comments: