गुग्गल ने इस एप के 2 अरब यूजर्स को दी चेतावनी ,कह डाली ये बात

इंटरनेट सर्च दिग्गज गूगल ने अपने 2 अरब क्रोम वेब ब्राउजर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। 

How to translate a page in Google Chrome on desktop or mobile ...

कंपनी ने क्रोम अपडेट जारी करते हुए यूजर्स को इसकी सिक्योरिटी  फिक्स  को लेकर जानकारी दी है बग  के चलते क्रोम ब्राउज़र का नया अपडेट 81.0.4044.113   वर्जन है जिसे विंडोज मैक और Linux से रोल आउट  किया गया है। 

Google ने क्रोम यूजर्स के लिए जारी की ...

नया अपडेट में सिक्योरिटी गार्ड के साथ एक नोट शेयर किया गया है सिक्योरिटी स्पेशलिस्ट सोफोज  के हवाले से गूगल ने बताया है कि क्रोम ब्राउज़र में सिक्योरिटी को लेकर कुछ खामी पाई गई है इसमें  बग  के चलते डाटा के  हैक  होने का खतरा बढ़ गया है। 

अभी करें Google Chrome को अपडेट, वर्ना हैक ...

गूगल ने अपने नोट में बताते हुए कहा कि जब तक ज्यादा से ज्यादा लोग नया अपडेट फिक्स अपडेट नहीं करते तब तक   बग ऐक्सेस और लिंक तक पहुंच प्रतिबंधित रखी जा सकती है गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि नया अपडेट आने वाले कुछ दिन या हफ्ते में रेलरोड हो जाएगा। 

Google Chrome अपडेट ना करने पर होगा साइबर ...

क्रोम के नए अपडेट के बारे में आप ब्राउज़र पर मौजूद 3 डॉट    पर क्लिक करके पता कर सकते हैं इसके लिए आप  अबाउट  पर भी जा सकते हैं जानकारी लेने के लिए बता दें कि इस महीने गूगल ने' क्रोम 81 ' वर्जन पेश किया है जिसमें टैब ग्रुप फीचर दिया गया है। 

Google Chrome will crash less frequently after 'injection ...

 इसके अलावा गूगल सिक्योरिटी को लेकर एक बड़ा फैसला लेते लेते कर्मचारियों को  ज़ूम  ऐप का इस्तेमाल करने से रोक दिया है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने बीते हफ्ते अपने सभी कर्मचारियों को ऐप को बैन करने के बारे में ईमेल भेजा है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KlXnX4
गुग्गल ने इस एप के 2 अरब यूजर्स को दी चेतावनी ,कह डाली ये बात गुग्गल ने इस एप के 2 अरब यूजर्स को दी चेतावनी ,कह डाली ये बात Reviewed by N on April 20, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.