big breaking :3 मई के बाद का प्लान इस तरह से तैयार किया भारत सरकार ने

 भारत में कोरोनावायरस के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं  कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी   लॉक डाउन को 3 मई तक कर दिया है। 

Karnataka's Kalaburagi first district to be locked down after ...

 सोमवार से कुछ शर्तों के साथ  लॉक डाउन में छूट भी दी जा रही है सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद    लॉक डाउन को आगे बढ़ाने की  मनसा भी  नहीं है वही  लॉकडाउन  खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है। 

Chhapawada me lokdaun ki dhziya usag(4) - YouTube

 एक न्यूज के मुताबिक 3 मई के बाद  लॉकडाउन  उनको धीरे-धीरे हटाया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ और   रियायते  मिलेंगे हालांकि रेड और ऑरेंज वाले इलाकों को यह फिलहाल छूट नहीं मिलेगी कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा हम आपको बताते हैं कि सरकार ने लॉकडाउन   के बाद कौन सा प्लान तैयार किया है। 

India's financial hub Mumbai set to extend coronavirus lockdown ...

3 मई के बाद भी ट्रेन -प्लेन से आवागमन इस पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है ,ग्रीन जोन वाले इलाके में सिर्फ शहर की भीतरी आवागमन की मंजूरी मिलेगी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है। 

CoronaVirus Complete Bihar lock down till 31st march effect seen ...

घर से निकलने की छूट मिल सकती है पर मास्क पहनना होगा और एक दूसरे की दूरी का ख्याल रखना होगा दफ्तरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए काम करने की इजाजत मिल सकती है किसी भी जगह  इक्क्ठा  होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 

Jabalpur News In Hindi : Jabalpur Narsinghpur Coronavirus Outbreak ...

शादी समारोह, धार्मिक स्थानों जैसी जगह को लेकर फिलहाल राहत नहीं मिल सकती शादी में अधिकतम कितने मेहमान आ सकते हैं इसके लिए आपको डीएम से  लिखित अनुमति लेनी होगी, 3 मई के बाद जनउपयोगी दुकानों को भी कुछ शर्तों के साथ राहत दी जा सकती है। 

Madhya Pradesh/ Impact of Ayodhya verdict: Jai Gurudev Samagam ...

 लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी मुंबई ,दिल्ली ,नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों पर खास निगरानी रखी जाएगी यहां  लॉक डाउन के कुछ नियमों का फिलहाल पालन करना ही होगा सूत्रों का कहना है कि 15 मई के बाद भी देश की कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आकलन करने के बाद ही रणनीति तय होगी।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bsysgn
big breaking :3 मई के बाद का प्लान इस तरह से तैयार किया भारत सरकार ने big breaking :3 मई के बाद का प्लान इस तरह से तैयार किया भारत सरकार ने Reviewed by N on April 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.