big breaking :भारत ने कोरोना को कंट्रोल करने में छोड़ दिया इन बड़े देशो को भी पीछे ,यहां जाने क्या है भारत के आंकड़े
भारत में 20 अप्रैल तक 17000 से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के के सामने आ चुके हैं।

बीते 2 महीने में 400000 से अधिक लोगों के टेस्ट हुए है हालांकि टेस्ट पॉजिटिविटी यानी टीपीआर से पता चलता है कि भारत में covid 19 के फैलाव को काबू में कर रखा है टीपीआर से पता चलता है कि संक्रमण फैलने की रफ्तार क्या रही है भारतीय मेडिकल नियामक इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से जारी लैब टेस्ट डाटा के मुताबिक औसतन 23 लोगों को टेस्ट दी जाने पर एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया दूसरे शब्दों में कहें तो भारत में 19 अप्रैल तक tpr करीब 4 फ़ीसदी था यह दुनिया के कुछ सर्वाधिक प्रभावित देशों से कम है यह मामले दक्षिण कोरिया का बेहतर प्रदर्शन बेहतर है जिसका टीपीआर 1.9 फीसदी है।

ब्राजील का टीपीआर 6 .4 इसके बाद जर्मनी 7.7 फ़ीसद ,जापान 8 . 8 फीसद , इटली 13. 2 फ़ीसदी ,स्पेन 18. 2 फीसदी और अमेरिका 19. 3 फीसदी है टीपीआर ऐसे में बहुत अहम पैमाना हो जाता है जब किए गए टेस्ट की संख्या आबादी को देखते हुए कम हो यह पैमाना कम टेस्ट किए जाने पर भी covid 19 के संक्रमण के स्तर को दिखाता है हालांकि पैमाने के तौर पर टीपीआर प्रीवैलेंस रेट के बराबर नहीं होता जो पैथोजन के सही संक्रमण मृत्यु दर या संक्रमण के बाद कितने लोगों की मृत्यु यह दिखाता है।
आईसीएमआर टेस्टिंग डाटा हर दिन होने वाले टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी और नए केस में मजबूत को रिलेशन दिखाता है यह बता देगा टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए तो केस की संख्या भी बढ़ सकती है भारत में पहला केस जनवरी के आखिरी हफ्ते के सामने आया था उसके बाद 400000 लोगों की टेस्ट किए जा चुके हैं और 20 अप्रैल तक 17000 से ज्यादा के सामने आ चुके हैं टेस्टिंग पैमाने जैसे 'टेस्ट पर मिलियन' दिखाते हैं कि भारत अधिक लोगों को टेस्ट नहीं कर रहा है।

ऐसी स्थिति में विशेषज्ञ ऐसे संक्रमित लोगो को जिनमे लक्षण नहीं दिख रहे हैं को चुनिंदा टेस्ट प्रक्रिया से बाहर रखे जाने पर चिंता जाहिर कर रहे हैं भारत ने टेस्टिंग के ट्रेसिंग और टारगेटेड सिस्टम को अपनाया है इसमें बिना लक्षण वाले करीब करीब प्रक्रिया से बाहर है यह लोग मेडिकल सिस्टम में आए बिना ही covid 19 की वजह से दम तोड़ सकते हैं इसका मतलब यह है कि उनका कभी टेस्ट हुआ ही नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cys2MH
big breaking :भारत ने कोरोना को कंट्रोल करने में छोड़ दिया इन बड़े देशो को भी पीछे ,यहां जाने क्या है भारत के आंकड़े
Reviewed by N
on
April 21, 2020
Rating:
No comments: