big breaking :भारत में कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी ,इस तकनीक से पहला मरीज हुआ ठीक

पूरी दुनिया में कोरोनावायरस का कहर जारी है इससे बचने के लिए हर कोई अपने तरीके से इलाज कर रहा है।

 Plasma Technology Will Treat Corona Infected Patients In Delhi ...

भारत में भी है प्लाज्मा परीक्षण के आधार पर इलाज किया जा रहा है कोरोनावायरस का पहला प्लाज्मा परीक्षण देश में सफल रहा है दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज पर प्लाज्मा तकनीकी का इस्तेमाल किया गया सोमवार को वेंटिलेटर से हटाने के बाद भी उसकी स्थिति बेहतर है। 

US Coronavirus Latest News | US New York City Coronavirus Latest ...

अस्पताल ने हाल में प्लाज्मा तकनीक का ट्रायल शुरू किया था इसमें कोरोना से ठीक  हो चुके  लोगों को प्लाज्मा संक्रमित व्यक्तियों पर चढ़ाया जाता है एक ही परिवार के कई लोग बीमार होने के बाद भर्ती हुए थे  जिनमे दो वेंटिलेटर पर थे इसी बीच में एक मरीज की मौत हो गई और दूसरा वेंटीलेटर पर ही था। 

इस तकनीक से ठीक हो रहे हैं कोरोना के ...

दिल्ली के 49  वर्षीय मरीज पर परीक्षण शुरू हुआ विशेषज्ञों की मानें तो एक व्यक्ति के खून से अधिकतम 800 मिलीलीटर प्लाज्मा लिया जा सकता है वहीं कोरोना मरीज के शरीर में एंटीबॉडीज डालने के लिए 200 मिलीलीटर प्लाज्मा चढ़ाते हैं मैक्स अस्पताल के निदेशक डॉ संदीप बुद्धिराजा ने बताया इलाज में प्लाज्मा तकनीक कारगर साबित हो चुकी है जिसने रक्त दिया वह मरीज 3 सप्ताह पहले ही ठीक हो चुका है। 

क्या है रक्त प्लाज़्मा तकनीक जिससे ...

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रमन आर गंगाखेड़कर ने बताया कि देश में करीब 80% मरीजों में लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं जरूरी नहीं कि संक्रमण आज वह तो लक्षण 7 दिन में ही मिले जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव  अग्रवाल  ने कहा था आंकड़ों को देखें तो बिना लक्षण वाले मरीजों की संख्या अधिक नहीं है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XRbNGt
big breaking :भारत में कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी ,इस तकनीक से पहला मरीज हुआ ठीक big breaking :भारत में कोरोना को लेकर बड़ी खुशखबरी ,इस तकनीक से पहला मरीज हुआ ठीक Reviewed by N on April 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.