सनी लियोनी बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है सनी पहले एडल्ट इंडस्ट्री में काम करती थी लेकिन अब वो पूरी तरह से इंडिया में बस चुकी है और सनी ने अब अपना परिवार भी बसा लिया है।
सनी ने एक बेटी भो गोद ली थी और अब वो सेरोगेसी के जरिये दो बेटो की माँ बनी है सनी ने हाल ही में बताया की उन्होंने डेनियल से शादी क्यों की उन्होंने बताया की बॉलीवुड में काम करने के बाद भी उनकी जिंदगी में एडल्ट का टैग लगा हुआ है।
उन्होंने बताया की एक दिन वो अपने दोस्तों के साथ रेस्त्रां में छुट्टियाँ बिताने के लिए गयी हुयी थी तभी वहाँ पर उनकी मुलकात सनी से हुयी सनी को देखते ही डेनियल उन्हें पसंद करने लगे लेकिन सनी ने उन पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
उसके बाद जब भी सनी उस रेस्त्रां में जाती थी तो उन्हें फूलो का गुलदस्ता मिलता था जिसपर सनी का नाम लिखा हुआ होता था सनी को जब डेनियल ने पहली बार डेट पर बुलाया था तब सनी जानबूझकर लेट पहुंची सनी ने सोचा की नाराज होकर डेनियल उनसे रिश्ता तोड़ देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
डेनियल गुस्सा होने के बजाय वही पर रुके डेनियल के प्यार को देखकर सनी का दिल पिघल गया और वो भी उनको दिल दे बैठी जब सनी डेनियल से मिली तो वे बहुत ज्यादा दुखी थी क्योंकि उस समय उनकी माँ की मौत हुयी थी और ऐसे समय में डेनियल ने उन्हें संभाला और यही वजह है की उन्होंने डेनियल से शादी कर ली।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2wY0RvL
सनी लियोनी ने बताई ये सबसे बड़ी वजह जिसके लिए उन्होंने डेनियल को चुना पति के रूप में !!
Reviewed by N
on
April 22, 2020
Rating:

No comments: