अगर पूरा देश एक साथ बिजली बंद करके एक साथ वापस चालू करे तो इससे बिजली ग्रिड पर कोई प्रभाव पड़ेगा ?

5  अप्रैल को पीएम मोदी ने सभी   देशवासियों से अपील की है कि रात 9:00 बजे सभी लोग अपने घरों की लाइट बंद करें और घर के आगे दिए या मोमबत्ती जलाएं। 

Electricity in the grid from day to day - ग्रिड में ...

लेकिन अगर देश में एक साथ बिजली बंद हो जाएगी और उसे थोड़ी देर बाद वापस एक साथ शुरू करेंगे तो क्या इससे  ग्रिड क्षमता पर कोई प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं। 

बर्बाद' हो चुका है पाकिस्तान का ...

जब कभी भी पावर जेनरेटिंग स्टेशन पर लोड अचानक से बढ़ता है या घटता है तो अल्टरनेटर की गति में परिवर्तन आ जाता है अगर लोड का ज्यादा बड़ा नहीं है जैसे 10  वाट की जगह 11 मेगा वाट प्रयोग होने लगे तो सिस्टम उसको समाहित करने की क्षमता रखता है क्योंकि उसका फ्लाईव्हील  जड़वत आघूर्ण  के कारण छोटे बदलाव को अपनी गति पर ज्यादा अंतर नहीं आने देता और दूसरा गवर्नर सिस्टम लोड के बदलाव को देखकर भाप या पानी जिस प्रकार का भी जेनरेटिंग सिस्टम हो वो भाप या  पानी की मात्रा को कम या बढ़ा देता है लेकिन अगर लोड में बदलाव कुछ ज्यादा ही हो जाए तो उसको संभाल पाना उस समय की स्थिति पर निर्भर करता है। 

Pm Appeal To Shut Down The Power Challenge, Sldc Engaged In The ...

दरअसल भारत में लोड एंगल काफी कम होता है जिस पर हमारा सिस्टम काम करता है यह लगभग 30 से 45 डिग्री पर काम करता है अगर ज्यादा पावर चाहिए तो सिस्टम का लोड  एंगल  बढ़ाते रहें  अमेरिका जैसे देशों में यह 70 से 50 डिग्री पर काम करता है जितना ज्यादा लोड  होगा उतना ही ज्यादा सिस्टम की स्टेब्लिटी  कम। 

बिजली मंत्रालय ने ग्रिड की स्थिरता ...

यह  साइन फंक्शन पर काम करता है और साइन की वैल्यू पढ़ाता रहता है तो एंगल बढ़ने पर आउटपुट पावर भी बढ़ जाएगी अमेरिका जैसे देशों में लाइन अंडरग्राउंड है तो वहां फॉल्ट भी काफी कम होते हैं हमारे यहां  फॉल्ट ज्यादा होते हैं इसलिए हमें  कम एंगल पर ही सिस्टम चलाना पड़ता है इसमें  हमे कम पावर  मिलती हो पर इस सिस्टम की इस प्लेट स्टेबिलिटी ज्यादा होती है। 

bijli apurti

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/39FX0k9
अगर पूरा देश एक साथ बिजली बंद करके एक साथ वापस चालू करे तो इससे बिजली ग्रिड पर कोई प्रभाव पड़ेगा ? अगर पूरा देश एक साथ बिजली बंद करके एक साथ वापस चालू करे तो इससे बिजली ग्रिड पर कोई प्रभाव पड़ेगा ? Reviewed by N on April 05, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.