रामायण इस समय दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित हो रहा है लोगों को राम और सीता के बारे में सारी जानकारी मिल रही है।

लेकिन क्या आप बता सकते हैं कि वनवास के समय राम और सीता की उम्र कितनी थी एक श्लोक के अनुसार माता सीता कह रही है कि वनवास प्रस्थान के समय मेरे पति श्रीराम की उम्र 25 साल थी और उस समय में 18 वर्ष की हुई थी।
ज्ञात होता है कि वनवास प्रस्थान के समय माता सीता की उम्र 18 साल थी और प्रभु श्री राम की उम्र 25 साल थी सीता जी का जब राम से विवाह हुआ था तब सीताजी की आयु 6 वर्ष थी तो इन आंकड़ों के हिसाब से वनवास के वक्त सीता जी की आयु 18 वर्ष और राम जी की 25 वर्ष मानी जाती है।
लेकिन भक्ति विकास ट्रस्ट द्वारा अनुवादित वाल्मीकि कृत रामायण में इसकी इसकी अनुवाद दिखा श्रीमती कुंती भी मिश्र है उनके हिसाब से सीता जी की आयु विवाह के वक्त 9 वर्ष बताई गई है और दोनों विवाह के बाद अयोध्या के महल में कम से कम 12 साल तक रहे हैं ऐसी रामायण के ग्रंथों को देखकर लगता है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Xp4EwQ
जब राम और सीता वनवास गए तब उनकी उम्र क्या थी और उन्होंने अयोध्या में साथ में कितने साल गुजारे ?
Reviewed by N
on
April 10, 2020
Rating:
No comments: