भगवान श्री कृष्ण का रोल करने वाले इस अभिनेता को श्री कृष्ण दिखे थे समुन्द्र में नाचते हुए ,फिर हुआ कुछ ऐसा

 लॉकडाउन   के दौरान डीडी नेशनल अपने पुराने  शोज़  वापस ला रहे हैं जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हो रही है। 

Ramanand Sagar Shree Krishna Sarvadaman D Banerjee Running ...

वही इन सब के बीच पुराने  शोज  को लेकर कई दिलचस्प किस्से भी सामने आ रहे हैं रामायण -महाभारत से जुड़े किस्से तो हम आपके साथ शेयर करते ही रहते हैं वहीं अब हम के हम आपके लिए एक और बड़े शो से जुड़े इंटरेस्टिंग किस्सा लेकर आए हैं हम बात कर रहे हैं रामानंद सागर के एक और धार्मिक टीवी शो' कृष्णा' के बारे  कृष्णा में भगवान कृष्ण का रोल अभिनेता सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया था उन्होंने बताया कि पहले वह इस शो के लिए तैयार नहीं थे लेकिन फिर अचानक उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी वजह से वह इस किरदार को निभाने के लिए तैयार हो गए। 

Hare Krishna!!! - Sarvadaman D.Banerjee | Facebook

रामानंद सागर के धार्मिक टीवी शो पर भगवान की कृपा थी रामायण और महाभारत के बाद उनका  शो  कृष्णा भी लोगों के बीच जबरदस्त मशहूर हुआ था इस टीवी ने टीवी शो ने एक्टर सरवन  डी  बनर्जी को जबरदस्त शोहरत दिलाई थी वही एक रिपोर्ट की माने तो पहले यह अभिनेता  भगवान कृष्ण के रोल के तैयार नहीं था क्योंकि उनका मानना था कि उनके अंदर शिव बसे हैं इसके चलते उन्होंने रामानंद सागर से 10 दिनों का समय भी मांगा था। 

Sarvadaman D.Banerje (@srvadamn) | Twitter

रिपोर्ट में बताया गया है कि  सर्वदमन  डी  बेनर्जी  ने खुद एक इंटरव्यू में किस्सा सुनाया था सर्वदमन  ने कहा कि उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि उन्हें कोई संकेत दे जिससे उन्हें लगे कि भगवान कृष्ण का रोल कर सकते हैं या नहीं वही आठवें दिन सर्वदमन ऑटो में बैठकर फिल्म डायरेक्टर  बासु भट्टाचार्य के  घर  जा रहे थे रास्ते में समुंदर था जिसकी खूबसूरती   निहार रहे थे लेकिन अचानक उन्हें लगा कि समुद्र की लहरों पर भगवान कृष्ण नृत्य कर रहे हैं यह देखकर वह हैरान रह गए  वो ऑटो  में ही गिरकर की बेहोश हो गए। 

Shri Krishna (1993-)

वहीं उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें होश आया वैसे ही उन्होंने ऑटो वाले से तुरंत कहा कि रामानंद सागर के घर चलो बस फिर क्या था इसके बाद सर्वदमन भगवान श्री कृष्ण के रोल के लिए एकदम तैयार हो गए और यह टीवी शो के उनके सबसे टीवी   उनके सबसे पॉपुलर शो में शामिल हो गया इन दिनों वह लाइमलाइट से दूर समाज सेवा में दिन बिता रहे हैं। 

Krishna Sudama PART 56 - YouTube

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cnXBZC
भगवान श्री कृष्ण का रोल करने वाले इस अभिनेता को श्री कृष्ण दिखे थे समुन्द्र में नाचते हुए ,फिर हुआ कुछ ऐसा भगवान श्री कृष्ण का रोल करने वाले इस अभिनेता को श्री कृष्ण दिखे थे समुन्द्र में नाचते हुए ,फिर हुआ कुछ ऐसा Reviewed by N on April 17, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.