महाभारत में कृष्ण दर्शन के लिए लोगो ने नहीं होने दी शूटिंग ,फिर कृष्ण बने नितीश भारद्वाज ने किया ये काम

रामायण के बाद टीवी पर बी आर चोपड़ा की महाभारत की भी वापसी हो चुकी है ऐसे में महाभारत की बात आती है आंखों के सामने एक ही चेहरा नजर आता है वह एक्टर नितीश भारद्वाज का। 

Juhi Was To Play Draupadi, Mukesh Khanna Wanted To Play Arjun, Fun ...

नितीश भारद्वाज ने इस समय भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाई थी कृष्णा की मूरत  को नीतीश  ने स्क्रीन पर इस कदर जीवित किया था कि लोग उनके दीवाने हो गए थे नीतीश का श्री कृष्ण का किरदार काफी पसंद किया गया था साथ ही उनकी पूजा भी होने लगी  थी। 

I am coming back as Krishna' | Entertainment News,The Indian Express

कहते हैं कि महाभारत में नीतीश की छवि वाले पोस्टर भगवान श्री कृष्ण के रूप में पूजे जाने लगे थे एक्टर को श्रीकृष्ण संबोधित किया जाने लगा इस रोल ने उनकी जिंदगी बदल दी नीतीश ने एक बार शूट का किस्सा सुनाते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि    कैसे  लोग एक समय पर उनकी पूजा किया करते थे। 

Mahabharat will be back on the small screen

उन्होंने कहा कि 1 दिन महाभारत की शूटिंग के समय उनका   शॉट ना होते हुए भी उन्हें सेट पर बुलाया गया वह अपने ग्रीन रूम में तैयार बैठे थे तभी धर्म चोपड़ा जो कि महाभारत के हेड कैमरापर्सन थे उन्हें बुलाने आए नीतीश को बोला गया कि उनका  शॉट  तैयार है लेकिन धर्म उन्हें सेट  की बजाय   साइड  में ले गए जहां पर काफी भीड़ थी। 

mahabharat - Infornicle

धर्म  ने कहा कि देखो कितनी भीड़ है यह लोग कह रहे हैं कि जब तक श्री कृष्ण के दर्शन होंगे यह लोग शूटिंग शुरू नहीं होने देंगे हमारी शूटिंग 2 घंटे से बंद है नीतीश के मुताबिक उन्होंने लगभग 2 घंटे उस जगह खड़े होकर लोगों को आशीर्वाद दिया था लोग बकायदा उनकी पूजा कर रहे थे और उनसे दुआ मांग  रहे थे। 

Mahabharat (1988 TV series) - Alchetron, the free social encyclopedia

 एक्टर की  पॉपुलेरिटी  को भारतीय जनता पार्टी ने भुनाया श्री कृष्ण के रोल से वह इतने फेमस हुए की 1996 में उन्हें बीजेपी ने जमशेदपुर से लोकसभा का टिकट दिया नीतीश चुनाव में जीत गए और सांसद बने हालांकि कुछ समय बाद उन्होंने पॉलिटिक्स छोड़ दी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ySelKd
महाभारत में कृष्ण दर्शन के लिए लोगो ने नहीं होने दी शूटिंग ,फिर कृष्ण बने नितीश भारद्वाज ने किया ये काम महाभारत में कृष्ण दर्शन के लिए लोगो ने नहीं होने दी शूटिंग ,फिर कृष्ण बने नितीश भारद्वाज ने किया ये काम Reviewed by N on April 10, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.