लॉकडाउन में फंसे बेटे को लाने के लिए माँ ने किया ये साहसपूर्ण काम ,आप भी सुनेंगे तो रह जायेंगे दंग

 भारत में कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है 24 अप्रैल को खुलने वाले इस   लॉक डाउन के खुलने की अभी संभावना कम ही है। 

दैनिक भास्कर - News

इसी के चलते तेलंगना के निजामाबाद की रहने वाली एक महिला शिक्षक प्रदेश में लागू  सख्त   लॉक डाउन के बीच अपने एक  साहसपूर्ण काम की वजह से काफी चर्चा में आ रही है निजामाबाद के बोधायन में एक स्कूल में पढ़ाने वाली रजिया बेगम  लॉक  डाउन के कारण आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में फंसे अपने बेटे को घर वापस लाने के लिए स्कूटी से ही निकल पड़ी। 


https://www.patrika.com/satna-news/corona-claims-of-chalk ...

तकरीबन 1400  किलोमीटर की दूरी स्कूटी से तय कर वह अपने बेटे को घर वापस लाने में सफल रही   जानकारी के लिए बता दें कि रजिया ने लॉक डाउन में बाहर निकलने के लिए पुलिस से अनुमति ली थी नेल्लोर पहुंचने तक उन्हें रास्ते में कई जगह पर रुकना पड़ा क्योंकि पुलिस की हर गली नुक्कड़ पर खड़ी थी इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को कन्वेंस करते हुए नेल्लोर तक की यात्रा तय की और बेटे को  वापस  आई। 

Rohtak News In Hindi, Latest रोहतक न्यूज़ Headlines ...

उन्होंने   कहा की  इस वक्त यह करना काफी मुश्किल नहीं था आपको बता दे की    रजिया का बेटा निजामुद्दीन हैदराबाद में कोचिंग संस्थान में पढ़ाई करता है वह इंटरमीडिएट का छात्र है बीते महीने निजामुद्दीन नेल्लोर के रहने वाले एक दोस्त के साथ  बोधन  आया था  इस दौरान निजामुद्दीन को खबर मिली कि उसके दोस्त के  पिता की तबीयत ठीक नहीं है तो अपने दोस्त को लेकर  निकल गया इसी बीच कोरोना महामारी  के मद्देनजर लॉक डाउनलोड हो जाने के बाद वह घर वापस नहीं आ सका। 

Jodhpur Heritage and History Information System

 बेटे की वापसी की कोई राह ना पाकर रजिया ने  बोधान के एसीपी से संपर्क साधा और उन्हें सारी बात बताई और स्कूटी लेकर निकल पड़ी पुलिस से अनुमति ले पत्र लेकर रजिया  ने   स्कूटी से तकरीबन 1400 किलोमीटर की दूरी तय की  रजिया  ने बताया कि नेल्लोर जाने के दौरान उसने जंगल के रास्तों का इस्तेमाल किया ऐसा करते समय उसे किसी चीज से डर नहीं लगा वाकई काफी बहादुरी का काम है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Xyofeh
लॉकडाउन में फंसे बेटे को लाने के लिए माँ ने किया ये साहसपूर्ण काम ,आप भी सुनेंगे तो रह जायेंगे दंग लॉकडाउन में फंसे बेटे को लाने के लिए माँ ने किया ये साहसपूर्ण काम ,आप भी सुनेंगे तो रह जायेंगे दंग Reviewed by N on April 11, 2020 Rating: 5

No comments:

Recents

[getWidget results='3' label='recent' type='list']
Powered by Blogger.