कभी अक्षय कुमार को पाने के लिए किसी भी हद तक पहुंच गयी थी रेखा ,अक्षय की गर्ल फ्रेंड ने लगायी तगड़ी फटकार
इस समय देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है।

इस कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्रीज सबसे आगे आई है और इन्हीं में से एक अक्षय कुमार ने ₹250000000 पीड़ितों के लिए दान किए हैं कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार की जिंदगी में कई लड़कियां आई।

लेकिन आज हम आपको अक्षय और रेखा की से जुड़ा एक दिलचस्प किस्से सुनाने जा रहे हैं बात उन दिनों की है जब अक्षय ,रेखा और रवीना के साथ फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग कर रहे थे उसके करीब जाने की कोशिश की थी और यही वक्त था जब और रवीना के बीच काफी नजदीकियां थी।
फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में अक्षय और रवीना के साथ रेखा भी लीड रोल में थी कहा जाता है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा की नजरें अक्षय कुमार से हटती ही नहीं थी वह हर समय अक्षय के नजदीक रहने की कोशिश करती थी रेखा और अक्षय की नजदीकियाँ ए रवीना को खटकने लगी थी।

क्योंकि उस वक्त रवीना भी अक्षय कुमार के प्यार में दीवानी थी एक बार तो रेखा अपने घर अक्षय के लिए खाना भी बना कर लाई थी जिसके बाद रवीना ने अक्षय को रेखा से दूर रहने की सख्त हिदायत दी थी एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में रवीना ने यह बात भी मानी थी की रेखा ने अक्षय को रिझाने की कोशिश की थी।

उन्होंने कहा था कि केवल फिल्म की खातिर अक्षय ने उस समय रेखा की हरकतों को झेला था हालांकि रेखा ने हमेशा इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी है अक्षय के बाद कहा जाता है 80 के दौर में रेखा और संजय दत्त की नजदीकियां भी काफी बढ़ गई थी ऐसी भी खबरें सामने आई थी कि जब सुनील दत्त को इस कथित अफेयर के बारे में पता चला था तो सुनील दत्त ने उन्हें दूर रहने की थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Vob65W
कभी अक्षय कुमार को पाने के लिए किसी भी हद तक पहुंच गयी थी रेखा ,अक्षय की गर्ल फ्रेंड ने लगायी तगड़ी फटकार
Reviewed by N
on
April 21, 2020
Rating:
No comments: