कई बार गलती से फोन पानी में गिर जाता है और अगर महंगा फोन पानी में गिर गया है तो आपकी तो हालत ही पतली हो जाती है फोन को ज्यादा ऑन ऑफ करने से फोन खराब होके बंद हो जाता है बंद हो जाता है।
इसलिए आज हम आपको कुछ आसान से घरेलू टिपस देते है जिनको अपनाके आप अपने फोन को पानी में गिरने के बाद ख़राब होने से बचा सकते है।
जब भी फोन पानी में गिर जाये तो सबसे पहला काम ये करे की फोन को तुरंत बंद कर दे और उसमे से बैटरी और सिम कार्ड को बहार निकाल दे और मेमोरी कार्ड को भी अलग निकालकर रख दे कई बार हम फोन को ऑन करते रहते है जिससे पानी होने की वजह से फोन अपने आप बंद हो जाता है और खराब हो जाता है।
जब भी फोन पानी में गिरते ही फोन को खोलके सबसे पहले धुप में रख दे फोन को कम से कम 24 घटे तक धुप में रखे हुए रखे इसके बाद आपके फोन का पानी एकदम सूख जायेगा और आपका फोन एकदम ठीक हो जायेगा।
फोन के पानी में गिरने पर फोन को 24 घंटो से 48 घंटो तक चावल के बर्तन में रख दीजिये और बर्तन को पूरी तरह से बंद कर दीजिये चावल आपके फोन के पानी को एकदम सोंख लेगा।
फोन को पानी में गिरने के बाद उसे सुखाने के लिए वेक्यूम क्लीनर से भी सूखा सकते है वेक्यूम क्लीनर आपके फोन को 20 मिनट में सूखा देगा ध्यान रखे की भूलकर भी हेयर ड्रायर से फोन को सुखाने की गलती ना करे।
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/347nQkd
पानी में गिरने से फ़ोन हो गया है ख़राब तो ये है आसान तरीका फ़ोन को फिर से ठीक करने का !!
Reviewed by N
on
April 04, 2020
Rating:

No comments: